उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेडी डॉन के स्मैक कारोबार पर शिकंजा, 13.52 करोड़ की संपत्ति कुर्क - Lady Don Kishun Kumari

गोरखपुर के शाहपुर इलाके में लेडी डॉन किशन कुमारी पंडिताइन (Lady Don Panditaine) की संपत्ति को पुलिस ने गुरुवार को कुर्क कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 5:18 PM IST

गोरखपुर:शाहपुर इलाके में गुरुवार को लेडी डॉन किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन (Lady Don Panditaine) की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया. पुलिस ने करीब 13 करोड़ 52 लाख 50 हजार कीमत की तीन संपत्तियों को कुर्क किया. तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह को तीनों संपत्तियों का कस्टोडियन बनाया गया है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन ने गोरखपुर शहर में स्मैक के अवैध धंधे की पहली बार शुरूआत की थी. पहले वह राजघाट के अमुरतानी से अपना कारोबार करती थी बाद में जब उसकी अच्छी खासी कमाई हो गई तो वह शाहपुर एरिया (करीब 10 साल पहले) में आ गई.

यहां उसने असुरन के भेडियागढ़ के पास नीलकंठ स्वीट्स के नाम से तीन मंजिला कांप्लेक्स, मीर कालोनी में तीन मंजिला मकान और अपने दामाद के नाम से गुलरिहा के हरिसेवकपुर में मकान बनवाया था. पंडिताइन के खिलाफ दो गैंगेस्टर और एनडीपीएस समेत कुल 15 केस दर्ज हैं.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन गोरखपुर शहर में स्मैक के अवैध धंधे की पहली बार शुरूआत की. पहले वह राजघाट के अमुरतानी से अपना कारोबार करती थी.बाद में जब उसकी अच्छी खासी कमाई हो गई तो करीब 10 साल पहले वह शाहपुर एरिया में आ गई. यहां उसने असुरन के भेडिय़ागढ के पास नीलकंठ स्वीट्स के नाम से तीन मंजिला कांप्लेक्स, मीर कालोनी में तीन मंजिला मकान व अपने दामाद के नाम से गुलरिहा के हरिसेवकपुर में मकान बनवाया था.पंडिताइन के खिलाफ दो गैंगेस्टर व एनडीपीएस समेत कुल 15 केस हैं. शाहपुर थाने में दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमे में गुरूवार को उसके मकानों को कुर्क किया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि उसकी गाड़ियों की जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही उन्हें भी जब्त किया जाएगा.

एसपी के मुताबिक पंडिताइन पर पहला केस 2009 में हुआ था और वह 35 साल से इस स्मैक के धंधे में थी. पंडिताइन की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है. पुलिस उसका साथ देने वाले कुछ सफेदपोशों की भूमिका की भी जांच कर रही है. जिनमें एक वकील, एक इलाके का हिस्ट्रीशीटर और एक पुलिसकर्मी है. राजघाट थाने की हिस्ट्रीशीटर नंबर 86ए पर किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन का नाम दर्ज है. 2015 में 26 लाख के स्मैक के साथ जब पंडिताइन पकड़ी गई थी, तब बात भी समाने आई थी कि एक ‌दीवान के सह पर उसका पूरा धंधा चलता है. पुलिस से सांठगांठ कर उसने हिस्ट्रीशीट बंद भी करा ली थी, लेकिन फिर 31 अगस्त 2022 को उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी गई.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में राप्ती नदी पर बना उग्रसेन सेतु टूटा, बड़े वाहनों का प्रवेश बंद

Last Updated : Oct 13, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details