गोरखपुर: मंगलवार को जनपद में कस्टम विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. राकेश श्रीवास्तव की टीम द्वारादो दिनों के छापेमारी अभियान में कस्टम की टीम ने लाखों की अवैध कोरियन सिगरेट को बरामद किया है. यह सिगरेट तस्करों द्वारा देश के अलग-अलग महानगरों में सप्लाई किया जाता था. मौके पर गिरफ्तारी के डर से कोरियन सिगरेट का पार्सल लेने कोई भी शख्स सामने नहीं आया .
कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी -
- जनपद में कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है.
- विभाग ने लाखों रुपये की अवैध कोरियन सिगरेट बरामद किया है.
- कस्टम विभाग ने लावरिश हालत में पार्सल बोगी से कोरियन सिगरेट की खेप को बरामद किया गया है.
- ट्रेन के जरिए बकायदा कोरिया मेड सिगरेट की खेप को गोरखपुर लाया जा रहा था.
- पार्सल के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी से सिगरेट की अवैध खेप को लाया गया था.
- कोरियन सिगरेट की खास बात है कि यह महिलाओं की पसंदीदा सिगरेट बतायी जाती है.