उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः किशोर दा के 90वें जन्मदिन पर 100 गानों पर 14 साल के आभास ने बजाया मैलोडिका - गोरखपुर में किशोर कुमार का जन्मदिन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में किशोर कुमार के 90वीं जयंती के मौके पर किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में संस्था ने उनका जन्मदिन मनाया. वहीं इस कार्यक्रम में आज एक रिकॉर्ड भी बनाने की कोशिश की गई.

किशोर कुमार के 90वीं जयंती.

By

Published : Aug 4, 2019, 11:28 PM IST

गोरखपुरः किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसायटी संस्था ने अग्रवाल भवन में कार्यक्रम आयोजित कर किशोर दा के 90वीं जयंती पर केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया. वहीं 14 वर्षीय कलाकार आभास ने वाद्य यंत्र मैलोडीका पर किशोर कुमार के 100 गाने लगातार बजा कर अपने नाम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करने की कोशिश की है.

बॉलीवुड की अनोखी आवाज किशोर कुमार के गाने आज भी लोगों की जुबां पर जिंदा हैं. जब भी उनके गाने आज भी कहीं सुनाई देते हैं तो लोग खुद-ब-खुद गुनगुनाने लगते हैं. ऐसी आवाज के सरताज किशोर दा आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके अनोखे अंदाज लोगों के दिलों में जिंदा हैं.

अभास ने लगातार बजाया मैलोडिका पर किशोर दा के 100 गानें.

किशोर दा के एक नन्हे प्रशंसक आभास ने किशोर कुमार की 90वीं जयंती पर उनकी याद में अनोखा रिकार्ड बनाया है. आभास ने 4 घंटे लगातार किशोर कुमार के गीतों पर 100 गाने मैलोडिका पर बजाकर अनोखा रिकार्ड बनाया है.

आभास ने 12:00 बजे किशोर कुमार के 100 गाने पर मैलोडिका बजाना शुरू किया. नॉनस्टॉप किशोर कुमार के गीतों पर मैलोडिका बजाते हुए आभास ने 4:10 तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. इंडिया बुक रिकॉर्डस में दर्ज करने के लिए इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः-गोरखपुर: सावन उत्सव के आयोजन पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

इस मौके पर ईटीवी से खास बातचीत करते हुए आभास ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. किशोर कुमार की वह बड़े फैन हैं, उन्होंने बताया कि यह कोशिश इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने की है. अभी तक मैलोडिका इतनी देर तक बजाने की कोशिश किसी ने नहीं की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details