गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का 40 दिनों का किसान जन जागरण अभियान जारी है. 3 मार्च को कांग्रेस व्यापक आंदोलन की तैयारी में है. इसके तहत यह अभियान अगले 6 मार्च तक चलेगा. दरअसल कांग्रेस पार्टी केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ किसानों को धरने में शामिल होने के लिए तैयार कर रही है.
गोरखपुर: कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान
उत्तर प्रदेश में महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का 40 दिवसीय किसान जन जागरण अभियान जारी है. इसी कड़ी में आगामी 3 मार्च को यूपी के गोरखपुर जिले में किसानों का व्यापक आंदोलन होगा.
गोरखपुर जिले में भी यह अभियान जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के बारे में किसानों से फार्म भरवाकर जानकारी ले रहे हैं. इसके अलावा चौरीचौरा तहसील में भी सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का काफिला घूम-घूमकर 3 मार्च को केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना देने के लिए अपील कर रहा है.
किसान जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस 'किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में' का नारा दे रही है. कांग्रेस मौजूदा सरकार से 'कर्जा माफ-बिजली हाफ'... 'गांव-गांव गौशाला दो,... वरना रखवाली भत्ता दो'... 'गन्ने का पूरा भुगतान हो, नया दाम 400 हो' जैसे नारों के साथ मांग की जा रही है.
मैं किसानों के बीच लगातार जा रही हूं. चौरीचौरा के कई गावों के किसानों से मिलकर आई हूं. सड़क, बिजली, आवारा पशुओं सहित किसानों की अनेक समस्या को मैंने देखा है. हमारी सरकार से मांग है कि किसानों की समस्या का जल्द ही निस्तारण करें.
निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, गोरखपुर
किसानों के कर्ज माफी सहित अन्य समस्याओं पर लोगों से हमारे कार्यकर्ता चर्चा कर रहे हैं. हम कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने में जुटे हैं. किसान अब कांग्रेस पर भरोसा जताने की बात कर रहे हैं.
आनन्द श्रीवास्तव, जिला को-आर्डिनेटर, कांग्रेस