गोरखपुर : जिले में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने गठबंधन प्रत्याशी राम भुवाल निषाद के समर्थन में प्रेस कॉफ्रेंस की. इस प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान किरणमय नंदा ने बताया कि देश के लोकतंत्र, संविधान और धर्मनिरपेक्ष को बचाने के लिए भाजपा को हटाना बहुत जरूरी है. यह देश की जनता की मांग है.
गोरखपुर में बोले किरणमय नंदा, महागठबंधन से बौखलाई बीजेपी - press conference
जिले में लोकसभा सदर संसदीय क्षेत्र में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने वहां गठबंधन प्रत्याशी राम भुवाल निषाद के समर्थन में मतदान की अपील की और प्रेस कॉफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाना बहुत जरूरी है, यह देश की जनता की मांग है.
गोरखपुर में बोले किरणमय नंदा महागठबंधन से बौखलाई बीजेपी
किरणमय नंदा ने बीजेपी पर साधा निशाना
- 2014 में उत्तर प्रदेश से 80 में से 73 सीट जीतकर दिल्ली में सरकार बनाई थी.
- नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश से जीतकर प्रधानमंत्री बने थे.
- जनता चाहती है कि उत्तर प्रदेश से हम भाजपा को हटाएंगे, तो देश में भाजपा हार जाएगी.
- जनता की मांग है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन हो.
- अखिलेश यादव, बहन मायावती और अजित सिंह का गठबंधन हुआ. यह गठबंधन 80 में से कम से कम 60 से 70 लोकसभा सीट जीतकर आएगा और दूसरी बार भाजपा की सरकार नहीं बन पाएगी. दूसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.
- इतना बड़ा घमंडी प्रधानमंत्री आज तक देश में कभी नहीं आया.
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जो चुनाव हुआ एक तरफा रहा. सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी जीत रहे हैं.
- पूर्वांचल का चुनाव चल रहा है, एक तूफान आया है. सपा- बसपा, रालोद के पक्ष में गोरखपुर सीट पर उपचुनाव में हम लोगों ने 26 हजार वोट मार्जिन से जीत दर्ज की थी.
- इस बार गठबंधन का प्रत्याशी लाखों वोट से जीत दर्ज करेगा.
- कोई भी प्रधानमंत्री देश के पक्ष में देश की जनता से इतना झूठ नहीं बोलता है.
- उनको भी जानकारी हो गई है कि इस चुनाव में उनका क्या हाल होगा.
- उनको भी जानकारी है कि भाजपा कहां पर है. इसलिए वह पागल हो गए है, जो मन में आता है जो मुंह में आता है बोल देते है.
- पीएम मोदी के बॉडी लैंग्वेज को देखकर पता चलता है कि वह चुनाव पूरी तरह से हार गए हैं.