उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद में जुटा किन्नर समाज - किन्नर समाज की मुखिया बरखा देवी

यूपी के गोरखपुर में लॉकडाउन के दौरान किन्नर समाज अपने पेशे को भूल जरूरतमंद लोगों की मदद में जुट गया है. जहां उन्हें सूचना मिलती है, वहां जाकर वे जरूरतमंदों का सहयोग कर रहे हैं.

kinnar society helping people
गोरखपुर में लोगों की मदद कर रहे किन्नर समाज के लोग.

By

Published : Apr 5, 2020, 7:54 AM IST

गोरखपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहां लोग घरों में कैद हैं, वहीं किन्नर समाज पर भी इस वायरस का प्रभाव पड़ा है. किन्नर समाज के लोग इस दौरान जन्म लेने वाले बच्चों के घरों में जाकर न तो खुशी का गीत गा रहे हैं और न ही कोई उपहार और नेग ही पा रहे हैं. बल्कि इस दौरान यह पूरी तरह से समाज सेवा करते नजर आ रहे हैं.

गोरखपुर में किन्नर समाज की मुखिया बरखा देवी के नेतृत्व में एक टीम शहर के विभिन्न चौराहों पर ड्यूटी निभाने वाले पुलिस के जवानों को खाद्य सामग्री मास्क और सैनिटाइजर बांट रही हैं. साथ ही गांव में भी जाकर जरूरतमंदों का सहयोग कर रही हैं.

लोगों की मदद में जुटा किन्नर समाज.

'जरूरतमंद लोगों की मदद करने का है यह समय'
बरखा देवी ने कहा कि मौजूदा समय में जो संकट समाज के सामने खड़ा हुआ है, उसको दूर करने के लिए और लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए उनका समाज जो कुछ भी कर पा रहा है, वह कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है कि उनका समाज भी जरूरतमंदों की मदद करे.

बरखा देवी ने कहा कि इसी समाज के बलबूते और सहयोग से किन्नर समाज का जीविकोपार्जन होता है और मान-सम्मान मिलता है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जन्म लेने वाले सभी बच्चों के सुख-समृद्धि की कामना की है.

कोरोना के खिलाफ गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा शिक्षक

'किन्नर समाज कर रहा लोगों की मदद'
किन्नर समाज की मुखिया ने बताया कि अन्न से लेकर वस्त्र तक और जल से लेकर भोजन तक, जैसी भी आवश्यकता का संदेश उन तक पहुंचता है, वह और उनकी टीम पूरी तत्परता और शुद्धता के साथ उसे लोगों तक पहुंचाने में जुट जाती है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है.

'बहुत जल्द खत्म होगी यह महामारी'
बरखा देवी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए हुए संदेश को भी लोगों तक पहुंचाते हुए कहती हैं कि इस वायरस से सुरक्षा स्वच्छता अपनाने और घरों में खुद को कैद रखने से ही संभव है. उन्होंने कहा कि छुआछूत रूपी यह महामारी हमारे देश से बहुत जल्द समाप्त होगी, ऐसी प्रभु से कामना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details