उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किन्नर महामंडलेश्वर का विशेष अनुष्ठान, कोरोना से मुक्ति की कामना

गोरखपुर जिले के पीपीगंज में किन्नर गुरु एवं महामंडलेश्वर किरणनन्द गिरी ने रविवार को विशेष अनुष्ठान किया. इस दौरान उन्होंने अपने किन्नर शिष्यों और क्षेत्र की महिलाओं के साथ वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति की कामना की.

किन्नर महामंडलेश्वर
किन्नर महामंडलेश्वर

By

Published : May 9, 2021, 2:16 PM IST

गोरखपुरः संक्रमण के प्रकोप से यजमानों को बचाने के लिए किन्नर महामंडलेश्वर किरणनन्द गिरी ने निराजल व्रत धारण किया. रविवार को अपने सहयोगी किन्नरों के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीपीगंज के प्राचीन काली मंदिर में विधिविधान से पूजा-पाठ और हवन किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना के प्रकोप से मुक्ति के लिए ईश्वर से कामना की.

किन्नर महामंडलेश्वर का विशेष अनुष्ठान.

विकास की अंधी दौड़ में प्रकृति का दोहन
इस संबंध में उन्होंने कहा कि विकास की अंधी दौड़ में प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ के चलते यह विपदा थमने का नाम नहीं ले रही है. कोविड-19 का समुचित और निश्चित इलाज शुरू न कर पाने के बाद सनातन धर्म के अनुसार ईश्वरीय शक्ति ही एक ऐसी शक्ति है, जो अब इस विपदा की घड़ी से उबार सकती है. प्राचीन काल से ही ऐसी आपदाओं से निजात के लिए यज्ञ, हवन पूजन का हमारे सनातन धर्म में बड़ा योगदान रहा है.

यह भी पढ़ेंः-माननीय का बेटा तो नहीं है अय्याश रईसजादा!

जल्द कोरोना से पाएंगे मुक्ति
किरणनन्द गिरी ने कहा इसी क्रम में हमने भी माता काली के मंदिर परिसर में निराजल व्रत रखते हुए पूजा, पाठ, हवन कर पूरे विश्व को कोरोनावायरस से मुक्ति दिलाने के लिए सभी दैवीय शक्तियों से प्रार्थना की है. हमें पूर्ण विश्वास है कि जल्द से जल्द हम इस वैश्विक महामारी से मुक्ति पा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details