उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करपात्री महाराज के बोल- राम मंदिर के पहले बने वीर शहीदों का मंदिर - करपात्री महाराज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में संत करपात्री महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने में भले ही देर हो, लेकिन देश में सबसे पहले वीर शहीदों का मंदिर बनना चाहिए.

करपात्री महाराज.

By

Published : Jul 27, 2019, 12:23 PM IST

गोरखपुर:संत करपात्री महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने में भले ही देर हो जाए लेकिन देश में सबसे पहले उन वीर शहीदों का मंदिर बनाया जाना चाहिए, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि देश की सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों की विधवाओं को विधवा न कहते हुए उन्हें वीर वधु के नाम से पुकारा जाए.

मीडिया से बातचीत करते करपात्री महाराज.
  • करपात्री महाराज ने कहा कि राम मंदिर नहीं बनाया जा रहा है और शहीदों की भी सुध नहीं ली जा रही है.
  • देश में सबसे पहले ऐसे वीर शहीदों का मंदिर बनना चाहिए और उनकी पूजा-अर्चना भी होनी चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि बहुमत पाने के बाद भी अगर मोदी सरकार राम मंदिर नहीं बनाती है, तो देश और अयोध्या के संत मिलकर राम मंदिर के निर्माण को पूरा करेंगे.
  • देश के ऊपर आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए करपात्री महाराज ने कहा जो आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहता है, उसे देश से बाहर कर देना चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ठीक काम कर रही है और राम मंदिर बनाने के लिए वह राज्यसभा में बहुमत पाने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details