कानपुर: गोरखपुर में हुए मनीष गुप्ता हत्याकांड मामले(Manish Gupta murder case) में कानपुर से एक जांच कमेटी की टीम गोरखपुर के उस होटल में पहुंची, जहां व्यापारी मनीष की हत्या की गई थी. होटल के जिस कमरे में मनीष की हत्या की गई थी, उस कमरे में कानपुर और गोरखपुर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इसका एक वीडियो सामने आया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटल के कमरे की फोरेंसिक जांच की गई, जिसमें कानपुर पुलिस को भी शामिल किया गया.
बता दें कि कानपुर के बर्रा निवासी मनीष गुप्ता अपने दोस्त प्रदीप सिंह और हरवीर सिंह के साथ गोरखपुर घूमने आया था. सिकरीगंज का चंदन सैनी से तीनों की पुरानी दोस्ती थी. उसने ही कृष्णा पैलेस में अपने नाम पर कमरा बुक कराया था. सोमवार की रात पुलिस चेकिंग करने के लिए पहुंची थी. आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मनीष गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मनीष की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी.
मनीष की मौत के बाद सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद रामगढ़ताल थाना के 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, यूपी सरकार ने मनीष गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी दे दी है. साथ ही परिवार को 40 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सिफारिश भी की है.
इसे भी पढ़ें-मनीष गुप्ता हत्याकांडः पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भड़के प्रदेश के व्यापारी, पुलिस पर धन उगाही का आरोप