गोरखपुर:लोकसभा बांसगांव से नवनिर्वाचित सांसद कमलेश पासवान का भोपा बाजार चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा विधायक संगीता यादव और नगर पंचायत के अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि जनता ने मुझ पर विश्वास किया है इसलिए मैं आज सिर्फ जनता के चरणों को प्रणाम करने निकला हूं.
जनता के बीच पहुंचे सांसद कमलेश पासवान, कहा- चुनाव के दौरान किए गए सारे वादे होंगे पूरे - बीजेपी सांसद कमलेश पासवान
बांसगांव संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. चुनाव जीतने के बाद कमलेश पासवान जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए सारे वादे पूरे होंगे.
जनता के बीच पहुंचे बीजेपी सांसद कमलेश पासवान.
लगातार तीसरी बार दाखिल की जीत
- बांसगांव संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान लगातार तीसरी बार सांसद बने.
- उन्होंने गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद को 152961 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है.
- लगातार तीसरी बार सांसद बनने के बाद कमलेश पासवान जनता के बीच पहुंचे.
- कमलेश पासवान ने कहा कि जनता के प्रति आभार व्यक्त करने निकला हूं.
'आज मैं जनता के प्रति आभार प्रकट करने निकला हूं क्योकि बांसगांव की जनता ने मुझपर लगातार तीसरी बार विश्वास किया है. मोदी जी के नेतृत्व में हमने सरकार बनाई है और जो काम की वरीयता है उसे हम पूरा करेंगे. चौरा-चौरा के मुंडेरा बाजार के लोगों की समस्या ओवरब्रिज की है, उसको भी पूरा कराया जाएगा. इसके साथ ही जो भी वादे चुनाव के दौरान किए गए हैं वो सारे वादे पूरे किए जाएंगे'.
- कमलेश पासवान, बीजेपी सांसद, बांसगांव