उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांसगांव लोकसभा सीट से आज नामांकन कर सकते हैं भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान - यूपी बीजेपी

बांसगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान सोमवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि कमलेश पासवान तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे हैं. बांसगांव लोकसभा सीट गोरखपुर जिले की दूसरी लोकसभा सीट है. इस सीट पर देवरिया जिले की दो विधानसभा सीट आती हैं.

समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार करते भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान

By

Published : Apr 22, 2019, 6:07 AM IST

गोरखपुर: जिले की बांसगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान सोमवार को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. मीडिया में आई खबरों के अनुसार कमलेश पासवान ने अपने समर्थकों से अपील की है कि नामांकन में भारी संख्या में भाग लें. बता दें कि कमलेश पासवान तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे हैं.

दरअसल, गोरखपुर की तरह ही जिले की दूसरी बांसगांव लोकसभा सीट भी भाजपा के लिए आसान मानी जाती रही है. आजादी के बाद से ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर पांच बार भाजपा का कब्जा रहा है. भाजपा के मौजूदा प्रत्याशी कमलेश पासवान इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे हैं. वह वर्ष 2009 व 2014 का पिछला दो लोकसभा चुनाव इसी क्षेत्र से जीत चुके हैं. इससे पहले वर्ष 1996 का लोकसभा चुनाव उनकी मां सुभावती पासवान ने जीता था, हालांकि उस समय वह समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी थीं.

गठबंधन से बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद से है मुकाबला

इस बार राजनीतिक हालात में थोड़ा बदलाव आया है. सपा-बसपा के मिलकर चुनाव लड़ने से मुकाबला कांटे का हो गया है. दोनों दलों के इस गठबंधन में बांसगांव सीट बसपा के कोटे में आई है. बसपा ने शुरुआत में यहां से दूधनाथ प्रसाद को टिकट दिया था. दूधनाथ इस क्षेत्र के लिए बाहरी थे और उनका पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य नहीं बन पा रहा था. संगठन स्तर से फीडबैक लेने के बाद बसपा ने उनकी जगह पूर्व मंत्री सदल प्रसाद को उम्मीदवार बना दिया. सदल प्रसाद पिछली बार भी बसपा के प्रत्याशी थे और दूसरे नंबर पर थे. इससे पहले वह बांसगांव (सु) विधानसभा से ही चुनाव जीतकर उस समय की बसपा सरकार में राज्यमंत्री बने थे. टिकट बदलने के बाद से ही क्षेत्र में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि सदल प्रसाद के आने से यहां मुकाबला रोमांचक हो गया है.

सांसद को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत

वहीं जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान की डगर इस बार आसान लगती नहीं दिख रही है, जिसको देखते हुए बीजेपी ने व्यूह रचना तैयार की है, जिसमें चौरीचौरा विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्षों (सरदार नगर, विसुनपुर मटियारा, ब्रह्मपुर) द्वारा चौरीचौरा के लगभग प्रत्येक गांव में बूथ लेवल पर नियमित रूप से कई स्थानों पर चौपाल लगाई जा रही है. चौपाल में पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा किए गए कार्यों का हवाला देकर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की जा रही है.

सीएम योगी के कार्यों को गिनाकर मांग रहे वोट

इस व्यूह रचना में को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेता सुभाष पासवान, राकेश वर्मा और अवधेश सहित चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं अन्य विधानसभा क्षेत्रों में कमलेश पासवान अपने छोटे भाई विधायक विमलेश पासवान के साथ स्वयं कमान संभाले हुए हैं. वह लोगों के बीच जाकर पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच गिनाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में आने वाली पांच विधानसभा सीटें

विधानसभा सीटविजेतापार्टी

  • बांसगांव (सुरक्षित) विमलेश पासवान भाजपा
  • चौरीचौरा संगीता यादव भाजपा
  • चिल्लूपार विनय शंकर तिवारी बसपा
  • रुद्रपुर (देवरिया जिला) जय प्रकाश निषाद भाजपा
  • बरहज (देवरिया) सुरेश तिवारी भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details