उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: नवोदय विद्यालय के छात्रों ने सीनियर छात्रों पर लगाया रैगिंग का आरोप - गोरखपुर के नवोदय विद्यालय में हुई रैगिंग

यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित नवोदय विद्यालय में जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. छात्रों का आरोप है कि सीनियर उनके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं. वहीं प्रिंसिपल ने जांच कर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

प्रधानाचार्य, टी लक्ष्मी राजम

By

Published : Nov 25, 2019, 2:54 PM IST

गोरखपुर: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने और मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद से स्कूल में अफरातफरी मच गई है. सूचना पाकर पीड़ित छात्रों के परिजन भी स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर लगाया रैगिंग का आरोप.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल अगही में जवाहर नवोदय विद्यालय है.
  • कक्षा 11 के छात्र करीब 11 बजे कक्षा आठ के छात्रों के कमरों में घुस गए.
  • कक्षा आठ के छात्रों ने आरोप लगाया कि सीनियरों ने उनके साथ मारपीट की.

कुछ छात्रों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम लोगों को कुर्सी में बांध के, कभी पीछे हाथ बांध के सीनियर मारते-पीटते हैं और जबदस्ती हम लोगों से दूसरे छात्रों की गलतियां बताने को कहते हैं. कोई गलती नहीं बताने पर भी मारते हैं. ऐसा पहली बार नहीं तीसरी बार हुआ है.

इसे भी पढ़ें:पूर्व वित्त राज्य मंत्री का शिवसेना पर कटाक्ष, बोले- सपने सच नहीं होते

इस संबंध में जब प्रधानाचार्य टी लक्ष्मी राजम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में है और हमने अपने उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि दोषी छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details