उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: दो दिन से बीमार पीलिया के मरीज ने एंबुलेंस में ही तोड़ा दम - महराजगंज जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महराजगंज जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किए गए पीलिया के मरीज ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

etv bharat
अस्पताल ले जाते समय मरीज की मौत हो गई.

By

Published : Dec 9, 2019, 2:02 AM IST

गोरखपुर: महराजगंज जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए मरीज ने रास्ते में दम तोड़ दिया. एम्बुलेंस चालक को संदेह हुआ तो वह, मरीज को भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंच गया. यहां चिकिसक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल ले जाते समय मरीज की मौत हो गई.

गोरखपुर के पड़ोसी जनपद महराजगंज के कोतवाली थाना अन्तर्गत बेलहिया निवासी संजय वर्मा पुत्र रामानंद वर्मा 38 वर्ष पीलिया से ग्रसित थे. दो दिन पहले हालत गंभीर होने पर पत्नी अनीता देवी महाराजगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार दोपहर को लगभग 2:00 बजे हालत गंभीर होने पर वहां के चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. परिजन मरीज को सरकारी एंबुलेंस की सेवा 108 से लेकर मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थ, जहां रास्ते में ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने दी उन्नाव की बेटी को श्रद्धांजलि

एंबुलेंस चालक और एलटी को संदेह होने पर वेरिफिकेशन के लिए गोरखपुर के भटहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. वहां आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशुतोष चौहान ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details