उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी पीड़ित परिजनों से बोले- विदेश में फंसे यूपी के लोग आएंगे वापस - Gorakhnath Temple Complex

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में जनता दर्शन में 200 लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सीएम ने गोरखपुर से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की.

हर घर तिरंगा अभियान की भी शुरुआत
हर घर तिरंगा अभियान की भी शुरुआत

By

Published : Aug 13, 2023, 5:09 PM IST

जनता दर्शन में सीएम योगी ने लोगों की सुनीं समस्याएं

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 15 अगस्त के पहले रविवार को जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना. जहां कुछ महिलाओं ने अपने परिजनों के विदेश में फंसे होने की जानकारी देकर वतन वापसी की गुहार लगाई. इस दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात कर सीएम ने सबको आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है. उन्होंने अधिकारियों से दूतावास से संपर्क कर लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सीएम ने हर घर तिंरगा अभियान की भी शुरुआत की.

गोरखपुर से हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत.

विदेश में फंसे सभी लोग आंएगे वतन:गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याओं को सुना. जहां सीएम ने कुर्सियों पर बैठी एक-एक महिलाओं के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं. इस जनता दर्शन में देवरिया और कुशीनगर से आईं कुछ महिलाओं ने अपने परिजनों के थाइलैंड और ओमान समेत कई देशों में फंसे होने की जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम से अपने परिजनों के वतन वापसी की गुहार लगाई. सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि सबकी मदद की जाएगी. विदेश में फंसे सभी लोगों की वापसी कराई जाएगी. सीएम ने सबको आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूतावास से संपर्क कर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

अपराधियों पर हो कड़ी कार्रवाई:इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए. किसी की जमीन पर अवैध कब्जा और कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं. उन्होंने कहा कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए. आपराधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

बच्चों में बांटी चॉकलेट:मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. जहां सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को देते हुए निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी स्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर शासन में उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी आए थे. जहां सीएम ने उन्हें दुलारकर आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही बच्चों का नाम पूछकर स्कूल जाने के बारे में पूछा. साथ ही उन्हें अपने हाथों से चॉकलेट गिफ्ट करते हुए खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया.

हर घर तिरंगा अभियान: इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर घर तिरंगा अभियान की भी शुरुआत की. उन्होंने अपने गोरखपुर के अपने आवास पर तिरंगा को फहराया और लोगों से ही इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी देने को कहा. सीएम ने कहा कि राष्ट्र के गौरव और सम्मान के इस अभियान में लोग आगे आकर हिस्सा लें.

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से पहले शामली के परिवार को पाकिस्तान की कैद से मिली आजादी, भारत लौटा

यह भी पढ़ें- मंत्री संजय निषाद ने भगवान राम से की पीएम मोदी की तुलना, कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details