गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया. जनता दरबार में एडीजी जोन जय नारायण सिंह, कमिश्नर जयंत नारलीकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे.
गोरखपुरः सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, समस्या लेकर पहुंचे फरियादी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया. इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या से दूरदराज से बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री को बताई.
दूरदराज से आए फरियादियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया. जिसमें जमीनी विवाद दहेज हत्या मारपीट हत्या सहित अन्य मामले थे. सीएम ने भी सभी फरियादियों के प्रार्थना पत्र को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं हिंदू सेवा आश्रम में मौजूद 1-1 फरियादियों से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिले और फरियादियों की समस्याओं को बड़ी ही गंभीरता के साथ सुना.
वहीं फरियादी तबस्सुम ने बताया कि उसके बेटे की हत्या विगत दिनों हो गई थी और संबंधित थाने पर जाने पर थानेदार और अधिकारी सुन नहीं रहे हैं. जिससे तंग आकर आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.