उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सीएम ने लगाया जनता दरबार, सैकड़ों फरियादियों की सुनी फरियाद - गोरखपुर समाचार

गोरखपुर के दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द अधिकारियों द्वारा सभी की समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा.

योगी की जनता दरबार

By

Published : Aug 31, 2019, 12:36 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. सीएम ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए. सीएम ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए.

गोरखपुर में सीएम का जनता दरबार.

सीएम ने लगाया जनता दरबार -
जनता दरबार में सीएम के तेवर काफी सख्त नजर आए. हजारों की संख्या में फरियादियों के आने से सीएम ने कहा कि कहीं न कहीं निचले स्तर पर अधिकारी जनता की समस्याओं का निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से जनता दरबार में इतनी भीड़ देखने को मिल रही है. जनता दरबार में अधिकतर मामले जमीन, पारिवारिक विवाद, सोलर साइकिल की मांग, दुष्कर्म पीड़िता के और दहेज उत्पीड़न के थे. लेकिन फिर भी सीएम ने इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है कि जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाए.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ: योगी सरकार बुलाएगी विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र

लोगों ने कहा नहीं सुनी गई हमारी फरियाद -
जनता दरबार में पहुंचे दिव्यांग शिवजी ने बताया कि कई बार अधिकारियों के पास जाकर सोलर साइकिल की मांग की, लेकिन अधिकारियों के ढीले रवैया की वजह से वह निराश होकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे है. मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखी. जिसे मुख्यमंत्री ने सहजता से स्वीकार कर मांग को पूरा करने की बात कही.

चिलुआताल थाना क्षेत्र की रहने वाली संजू ने बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और दूसरी शादी कर ली है. एक बेटा भी है, जिसका भरण-पोषण करने में वह असमर्थ हैं. ऐसे में लगातार अधिकारियों और थानों का चक्कर लगाने के बाद वह मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. जिस पर मुख्यमंत्री ने उसे आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details