उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: जनता कर्फ्यू को लोगों का समर्थन, सड़क से लेकर बड़े संस्थानों पर पसरा सन्नाटा - गोरखपुर खबर

यूपी के गोरखपुर में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. जिले के लोग जनता कर्फ्यू का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. जिले में हर जगह सन्नाटा नजर आ रहा है. वहीं गोरखपुर एम्स के आवासीय परिसर में भी सन्नाटा नजर आया.

जनता कर्फ्यू को लोगों का समर्थन.
जनता कर्फ्यू को लोगों का समर्थन.

By

Published : Mar 22, 2020, 12:23 PM IST

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर रविवार को घोषित किए गए जनता कर्फ्यू का असर गोरखपुर में भी देखने को मिला. प्रधानमंत्री के इस आह्वान का गोरखपुर के लोगों ने खुलकर समर्थन किया. यही वजह रही कि सड़कें भी पूरी तरह सन्नाटे में नजर आईं, तो शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान से लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के आवासीय परिसर में भी सन्नाटा नजर आया. शहर की कालोनियां भी पूरी तरह से खामोश नजर आ रही थीं. यहां से गुजरने वाली सड़कों पर कोई दिखाई नहीं दे रहा था.

जनता कर्फ्यू को लोगों का समर्थन.

गोरखपुर से होकर देवरिया, सोनौली, महराजगंज को जाने वाली फोरलेन की सड़कें भी सन्नाटे में थी. इक्का-दुक्का को छोड़कर शायद ही कोई सड़क पर नजर आया. आम नागरिक से लेकर एक परिवार और समाज कोरोना वायरस के संक्रमण में न आए इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित इस जनता कर्फ्यू में लोगों ने अपनी पूरी सहभागिता और समर्पण को दिखाया.

इसे भी पढ़ें-जनता कर्फ्यू के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेनें कैंसिल, सीपीआरओ ने दिया निर्देश

वहीं इस बीच जनता कर्फ्यू को देखते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स पूरी तरह शनिवार तक खाली हो गए थे. आज उनके आवासीय परिसर में भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ था. एम्स प्रशासन ने भी 23 मार्च से लेकर 31 मार्च तक अपनी ओपीडी को बंद करने का ऐलान कर दिया था. कुल मिलाकर कहें तो जनता कर्फ्यू का गोरखपुर में भी बड़ा असर देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details