गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर रविवार को घोषित किए गए जनता कर्फ्यू का असर गोरखपुर में भी देखने को मिला. प्रधानमंत्री के इस आह्वान का गोरखपुर के लोगों ने खुलकर समर्थन किया. यही वजह रही कि सड़कें भी पूरी तरह सन्नाटे में नजर आईं, तो शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान से लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के आवासीय परिसर में भी सन्नाटा नजर आया. शहर की कालोनियां भी पूरी तरह से खामोश नजर आ रही थीं. यहां से गुजरने वाली सड़कों पर कोई दिखाई नहीं दे रहा था.
गोरखपुर से होकर देवरिया, सोनौली, महराजगंज को जाने वाली फोरलेन की सड़कें भी सन्नाटे में थी. इक्का-दुक्का को छोड़कर शायद ही कोई सड़क पर नजर आया. आम नागरिक से लेकर एक परिवार और समाज कोरोना वायरस के संक्रमण में न आए इसके लिए प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित इस जनता कर्फ्यू में लोगों ने अपनी पूरी सहभागिता और समर्पण को दिखाया.