उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन साल की बच्ची के ऊपर से निकल गया कार का पहिया, पर जिंदा है बच्ची, देखें वीडियो

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोए' ये कहावत गोरखपुर में चारितार्थ होती दिखी है. गोरखपुर शहर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी जिसके बारे में जिसने भी सुना और जिसने भी घटना का वीडियो देखा, उसने दातों तले अंगुलियां दबा लीं. आईए देखते हैं क्या घटना थी...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 10:41 PM IST

गोरखपुर में बच्ची के ऊपर से कार निकलने का सीसीटीवी फुटेज

गोरखपुर: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोए' कहावत गोरखपुर में हुई एक घटना से पूरी तरह सच साबित हुई है. यहां डेरियाचक मुहल्ले में तीन साल की बच्ची कार की चपेट में आ गई. सड़क पर अकेली टहल रही बच्ची को एक मोड़ पर कार ने कुचल दिया. कार का अगला और पिछला पहिया पूरा उसके ऊपर से निकल गया. लेकिन, बच्ची को कुछ नहीं हुआ. बच्ची उठकर खड़ी हो गई और फिर से चलने लगी.

ये कुदरत का करिश्मा हुआ है गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में यह साफ दिखाई देता है कि तिराहे पर खड़ी बच्ची अचानक से कार की चपेट में आती है. पहले उसे कार से ठोकर लगती है, फिर वह गिरती है. इस दौरान वह कार के पहिए की चपेट में आ जाती है. पूरी कार उसके ऊपर से निकल जाती है और वह घायल हो जाती है. फिर दौड़कर वह वहां से खुद चल देती है. यह सब देख और जानकर उसके परिवार वाले हैरान रह गए. मामले में तिवारीपुर पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के डेरियाचक निवासी मुहम्मद शमी की तीन साल की बेटी मरियम, 25 मई के दिन में घर के सामने सड़क पर खेल रही थी. इसी बीच एक कर उसे रौंदते हुए निकल गई. परिवार के लोगों के अनुसार कार के नीचे आने के बाद मरियम अंदरूनी रूप से घायल हो गई. लेकिन, उसकी जान बच गई. लोगों ने इस हादसे को कुदरत का करिश्मा बताया है. मामले में तिवारीपुर पुलिस का रवैया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रहा.

हादसे की सूचना मुहम्मद शमी ने 25 मई को ही दे दिया था, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी दिया था. लेकिन, पुलिस ने दो दिन तक इस मामले में कुछ नहीं किया. फिर इस मामले में तिवारीपुर पुलिस पर जब दबाव बना तब मुकदमा दर्ज हुआ. थाना अध्यक्ष तिवारीपुर चंद्रभान सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही गाड़ी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी चालक को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही घटना में दिख रही गाड़ी को भी जब्त किया जाएगा. घायल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में हुआ है.

ये भी पढ़ेंः एक अंगूठी ने तोड़ दी शादी, विदाई के बाद आधे रास्ते से लौटा दूल्हा, दुल्हन को छोड़ा ससुराल

ABOUT THE AUTHOR

...view details