गोरखपुर:राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा के जयप्रकाश निषाद निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए. भाजपा ने जय प्रकाश निषाद को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया था. जयप्रकाश की निषाद वोटरों में अच्छी पैठ बताई जाती है. उनके राज्यसभा सांसद बनने के बाद से ही लोग बधाइयां दे रहे हैं.
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद का हुआ जोरदार स्वागत. जयप्रकाश निषाद के गोरखपुर पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. जयप्रकाश निषाद ने राज्यसभा सांसद बनने पर भाजपा नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी की नीतियों के प्रसार और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा और क्षमता से काम करेंगे.
चौरी चौरा के प्रथम आगमन पर राज्यसभा सांसद का मोतीराम व फुटहवा इनार पर भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं सांसद ने सबसे पहले चार फरवरी 1922 को जन आंदोलनकारियों के याद में बनाए गए शहीद स्मारक में शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके बाद उन्होंने पूर्वांचल की प्रसिद्ध देवी मां तरकुलहा का दर्शन किया. बाद में चौरी चौरा स्थित अपने कार्यालय पहुंचे.
चौरी चौरा के निवासी जयप्रकाश निषाद के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला. समर्थक अपने वाहनों के साथ राज्यसभा सांसद के काफिले के पीछे लगातार कई घंटों तक जमे रहे. हालांकि अपने नेता के स्वागत के नाम पर समर्थक सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते भी नजर आए.