उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जगजीवन प्रसाद लगाएंगे 2022 के चुनाव में सपा की नैया पार, पार्टी में व्यापारी वर्ग को सहेजने की मिली जिम्मेदारी

आगामी साल 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की नैया मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी जगजीवन प्रसाद पार लगाएंगे. पार्टी ने इन्हें व्यापारी वर्ग के लोगों को सहेजने की जिम्मेदारी सौंपी है.

जगजीवन प्रसाद लगाएंगे 2022 के चुनाव में सपा की नैया पार
जगजीवन प्रसाद लगाएंगे 2022 के चुनाव में सपा की नैया पार

By

Published : Oct 22, 2021, 7:40 PM IST

गोरखपुरः मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी जगजीवन प्रसाद को समाजवादी पार्टी की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी ने इन्हें व्यापारी वर्ग को साधने की जिम्मेदारी दी है. संगठन के भीतर अपनी भूमिका निभाने वाले बाबू जगजीवन प्रसाद को एसपी अब विधान परिषद का सदस्य बनाकर चुनावी राजनीति में सीधे तौर पर उतार रही है. उन्हें व्यापारी वर्ग के विभिन्न जातियों के बीच जाकर पार्टी से जोड़ने का काम करना है.

वहीं संगठन से जुड़े व्यापारी नेताओं का सम्मेलन करके चुनाव जीतने के फार्मूले से भी जोड़ना है. शुक्रवार को गोरखपुर में आयोजित ऐसे ही व्यापारियों के मण्डलीय सम्मेलन को जगजीवन प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किये और चुनाव जीतने की रणनीति भी सिखाया.

जगजीवन प्रसाद लगाएंगे 2022 के चुनाव में सपा की नैया पार

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जगजीवन प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार अखिलेश सरकार के कराए गए कार्यों का फीता काटकर अपना मान बढ़ा रही है. लेकिन समझदार जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि गुंडों को प्रदेश से भगाने वाली बीजेपी की सरकार पुलिस के गुंडों से साहू, व्यापारी और अन्य समाज के लोगों का उत्पीड़न कर रही है. जबकि सपा हमेशा व्यापारियों का सम्मान और सुरक्षा करती आई है. व्यापारी हित में समाजवादी पार्टी हमेशा खड़ी रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का उत्पीड़न बीजेपी सरकार में दिखाई दे रहा है, निश्चित रूप से प्रदेश का व्यापारी उससे ऊबकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुका है. उन्होंने कहा सिर्फ यही नहीं महंगाई इस कदर है कि व्यापारी से लेकर सामान्य नागरिक परेशान हो चुके हैं. व्यापारी अब बीजेपी के किसी भी दावे और बहकावे में आने वाले नहीं है. जगजीवन प्रसाद ने कहा कि आने वाली सरकार हर हाल में समाजवादी पार्टी की बनेगी. प्रदेश की जनता को बीजेपी की वह सरकार नहीं चाहिए, जिसमें अस्पतालों में दवा और इलाज के अभाव में मरीज तड़पते हुए अपनी जान दे रहे हों. बड़ी संख्या में श्रमिकों का पलायन हो रहा हो. नौजवानों की नौकरियां छूट रही हो और झूठ फरेब के आधार पर समाज को आपस में लड़ाने का कार्य किया जा रहा हो.

पार्टी में व्यापारी वर्ग को सहेजने की मिली जिम्मेदारी
प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी के बढ़ते दखल पर जगजीवन प्रसाद ने कहा कि प्रियंका नौजवान नेता हैं. वह संघर्ष कर रही हैं. लेकिन उनके संघर्ष से आगामी चुनाव में नुकसान बीजेपी को होगा न कि समाजवादी पार्टी को. महंगाई के खिलाफ सड़कों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के विरोध प्रदर्शन नहीं होने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियों से रणनीति बनाकर लड़ने की जरूरत है न कि ऐसी योजना में उलझ जाने की जिससे जेल जाकर पार्टी का अभियान कमजोर पड़ जाए. उन्होंने कहा कि किसानों से भाजपा सरकार ने जो वादे किए सभी झूठे साबित हुए. यही वजह है कि बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाकर भाजपा लोगों को भ्रमित करने में लगी हुई है.
सपा के व्यापारी नेताओं का सम्मेलन

इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में मिले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानें दोनों में क्या बातचीत हुई

जगजीवन प्रसाद के ऊपर समाजवादी पार्टी के साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. उनसे जब सवाल किया गया कि कांग्रेस पार्टी के जगजीवन राम ने कांग्रेस को काफी मजबूती और ऊंचाई पर पहुंचाया. सपा के जगजीवन राम की क्या भूमिका होगी. इस पर उन्होंने कहा कि जीवन के आखिरी सांस तक समाजवादी पार्टी की सेवा करना और उसे आगे ले जाना ही उनका लक्ष्य है. मुलायम सिंह के भरोसेमंद होने का उन्हें जो प्रतिफल पार्टी ने दिया है वह उसे कभी नहीं भूल सकते. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह की कार्यशैली मुलायम सिंह यादव की रही है. अखिलेश यादव भी बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष वैसे ही कदमों पर चल रहे हैं. वह नेता जी के सलाह लेते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details