उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: चौरी-चौरा में पढ़े-लिखे युवा भी कर रहे मनरेगा में मजदूरी - चौरी चौरा में मनरेगा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की चौरी-चौरी तहसील क्षेत्र में मनरेगा के तहत काम करवाया जा रहा है. मजदूरों में पढ़े-लिखे युवा भी शामिल हैं. इसमें कुछ ऐसे हैं, जो आईटीआई पास हैं तो कुछ ग्रेजुएशन कर रहे हैं.

educated youth working in mgnrega in chauri chaura tehsil in gorakhpur
गोरखपुर में आईआईटी और इंटर किए युवा भी कर रहे मनरेगा में मजदूरी.

By

Published : Jun 10, 2020, 10:14 PM IST

गोरखपुर:चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया है. इसकी सबसे अधिक मार उस वर्ग पर पड़ी है, जिसके ऊपर देश का भविष्‍य संवारने की जिम्‍मेदारी है. लॉकडाउन में महानगरों से गांव में वापस लौटे मजदूर और कामगारों को उनकी स्किल और योग्‍यता की स्‍कैनिंग करने के बाद योगी सरकार ने रोजगार देने का वायदा किया है. लेकिन, वायदे की हकीकत की पड़ताल करने पर पता चला कि वापस लौटे कामगारों के साथ पढ़े-लिखे युवा भी शामिल हैं, जो मनरेगा में 201 रुपये की दिहाड़ी में भीषण गर्मी में छह घंटे काम करने के लिए मजबूर हैं.

आईआईटी और इंटर किए युवा भी कर रहे मनरेगा में मजदूरी.

मनरेगा के तहत मजदूरों को दिया जा रहा काम
चौरी-चौरा तहसील के बालखुर्द पहाड़पुर गांव में मनरेगा के तहत काम चल रहा है. यहां मजदूर तालाब को गहरा करने के साथ तटबंध बना रहे हैं, जिससे बरसात में तालाब का पानी खेतों में न जाने पाए. सुबह 6 बजे से 10 बजे और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक मजदूर खूब मेहनत कर रहे हैं. यहां पर 50 से 60 की संख्‍या में मजदूर लगे हैं. इसमें आईटीआई और ग्रेजुएशन किए युवा भी शामिल हैं. कुछ ऐसे भी युवा मिले, जो प्रवासी हैं. लॉकडाउन की वजह से गांव लौटे और अभी वापस नहीं जा पाए हैं. यही वजह है कि वे 201 रुपये की दिहाड़ी पर काम कर रहे हैं.

201 रुपये में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल
सरदार नगर ब्लॉक के पहाड़पुर गांव के बालखुर्द टोला के रहने वाले जयहिंद ने बताया कि वो ज्‍यादा पढ़ा लिखा नहीं हैं. पुणे में पेंट-पालिश का काम करता था. 15-16 हजार रुपये महीना कमा लेता था. यहां पर मनरेगा में काम कर रहे हैं. दिहाड़ी 201 रुपये में परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल है. घर में माता-पिता और भाई भी हैं.

बबलू पासवान बड़ौदा, गुजरात में पेंट पालिश का काम करते थे. परिवार में पत्‍नी और दो बच्‍चे अंकित और अजीत हैं. वे 9वीं पास हैं. गांव में मनरेगा में काम कर रहे हैं. बड़ौदा में 500 से 600 रुपये कमा लेते थे. उन्होंने बताया कि यहां पर 201 रुपये में खर्चा चलाना मुश्किल हो गया है. वो वापस गुजरात जाएंगे.

'पहले 700 कमाते थे, अब मिल रहे 201 रुपये'
मुंबई से लॉकडाउन के बाद खैराबाद गांव लौटे अमित कुमार वहां पेंट-पालिश कर 700 रुपये कमा लेते थे. यहां पर 201 रुपये की दिहाड़ी में काम चला रहे हैं. उन्‍हें कोई परेशानी नहीं हैं. परिवार में पत्‍नी के अलावा दो बेटियां हैं. वे कहते हैं कि मुंबई लौटेंगे कि नहीं, ये समय बताएगा.

मजबूरी में मनरेगा में काम कर रहा आईटीआई पास युवा
युवा कमलेश पासवान ने 2014 में आईटीआई पास किया था. काफी तलाश के बाद भी जब काम नहीं मिला, तो वे गांव लौट आए. अब गांव में ही रहते हैं और उन्‍हें मनरेगा में मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाना पड़ता है. परिवार में मां-पिता के अलावा भाई-बहन भी हैं. पूरे परिवार की जिम्‍मेदारी कमलेश के ऊपर है. उन्होंने बताया कि 201 रुपये में काम तो नहीं चलता, लेकिन मजबूरी में यहां पर काम करना पड़ता है.

अमन इंटर करने के बाद ग्रेजुएशन कर रहे हैं. संदीप और अरविंद भी इसी गांव के युवा हैं. वे भी इंटर पास हैं. लॉकडाउन के कारण काम नहीं है, घर का खर्च चलाने के लिए मजबूरी में मनरेगा में काम करना पड़ रहा है.

गोरखपुर: सीएम की मीटिंग के बाद विकास कार्यों में आई तेजी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बालखुर्द ग्रामसभा के प्रधान उमाशंकर मौर्य और खैराबाद गांव के प्रधान सुमंत निषाद बताते हैं कि 'मनरेगा का काम चल रहा है, जिससे प्रवासी और गांव के लोगों का जीविकोपार्जन हो सके. मेड़बंदी करा रहे हैं, जिससे खेतों में पानी न जाने पाए. प्रवासी मजदूरों के क्वारंटाइन का समय बीतने के बाद उन्‍हें काम पर ले रहे हैं. बहुत से पढ़े-लिखे युवा भी हैं, जिन्‍हें नौकरी और काम नहीं मिल रहा है. वे भी यहां पर मजदूरी कर रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details