गोरखपुर: बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर के चतुर्थ वर्ष के पांच छात्रों ने मिलकर एक ऐसा उपकरण बनाया है, जो किसानों के खेतो को जंगली जानवरों से बचाएगा. यह उपकरण कॉलेज के रिसर्च कॉर्डिनेटर अमरीश तिवारी के नेतृत्व में बनाया गया हैं. जो IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) की तकनीक पर काम करेगा. यह एक ऐसी तकनीक है, जो हमें एक निष्क्रिय वस्तु (उदाहरण के लिए: वाहन, संयंत्र इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, छत, प्रकाश व्यवस्था, आदि) में एक उपकरण जोड़ने की अनुमति देती है, जो पर्यावरण के मापदंडों को माप सकता है. संबंधित डेटा उत्पन्न कर सकता है और संचार के माध्यम से उन्हें प्रसारित कर सकता है. इस तकनीक पर आधारित निर्मित यह यंत्र रावतपार सरिया गांव में एक खेत में इस प्रोजेक्ट की सफलता तय करने के लिए स्थापित किया गया हैं, जो पूरी तरह सफल है.
यह किसानो के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहा हैं. यह उपकरण पूरी तरह से स्वचालित हैं. कोई भी पशु या जंगली जानवर जो की खेत में घुसने की कोशिश करता या फिर उसे क्षति पहुंचता तो इस उपकरण में लगा कैमरा उसे डिटेक्ट करते हैं. स्वतः ध्वनि उत्पन्न करते है. इससे किसानों के फोन पे एक सूचना पहुंचती है. साथ ही साथ वह अपने खेत का सीधा प्रसारण भी अपने फोन पे ही देख सकता हैं. यह उपकरण एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 5 घण्टे चलता हैं. लेकिन सोलर पैनेल्स लगे होने की वजह से इसकी बैटरी स्वतः चार्ज होती हैं और हम इसे 24 घंटे चला सकते.