गोरखपुर : 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग को साधने के सभी प्रयास कर रही है. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने स्वामी प्रसाद मौर्य और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष फागू चौहान से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब देश की राजनीति संख्या बल पर हो रही हो तो पिछड़े वर्ग को नजरअंदाज कर पाना मुश्किल है.
संख्या की राजनीति में पिछड़ों का बड़ा महत्व है.
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़ा समाज को जहां शासन-सत्ता में हिस्सेदारी और सम्मान मिलेगा वह उसी के साथ जाएगा.
- मौजूदा समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछड़ा समाज खुद को मजबूत और सुरक्षित महसूस कर रहा है.
- भारतीय जनता पार्टी कभी जातिवाद की बात नहीं करती है.
- सपा-बसपा का गठबंधन जाति आधारित है और जातियों की बात करता है.
- असल में भाजपा ही जातियों को सुरक्षित कर रही है और आगे बढ़ा रही है. इसलिए पिछड़े समाज ने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है.