गोरखपुर: अमित शाह की रैली के बाद कई विरोधी पार्टियों ने इस रैली में हुई भीड़ को किराए का बताते हुए आरोप लगाया है कि रैली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. इस बात का खंडन करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.
ममता बनर्जी बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहती है: शिव प्रताप शुक्ल - गोरखपुर अमित शाह की रैली
जिले में अमित शाह की रैली के बाद कई विरोधी पार्टियों ने आरोप लगाया कि इस रैली में बाहर से लोगों को बुलाया गया था. इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने इस आरोप का खंडन किया.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल
ईटीवी भारत से बातचीत में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा
- वास्तव में जो कल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो हुआ.
- उसमें पूरे गोरखपुर की जनता सड़क पर उनका स्वागत कर रही थी.
- वहां पर जनता रवि किशन को जिताने की प्रतिबद्धता जता रही थी.
- मुझे लगता है कि इस बार भारी बहुमत से यहां से चुनाव जीतेंगे.
- गोरखपुर के लोग मिलकर के रवि किशन को चुनाव जिताएंगे.
पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो पर हुए पथराव के सवाल पर कहा
- मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी एक दूसरा पाकिस्तान बंगाल को बनाना चाहती हैं.
- बांग्लादेश के लोगों का कार्ड बनाकर, उनको वोटर लिस्ट में लाना और उन्हीं लोगों से गुंडई कराने का काम कराना, जो काम कभी कम्युनिस्ट किया करते थे, ममता बनर्जी उससे आगे बढ़कर कार्य कर रही हैं.
- भगवान कम से कम उनको बुद्धि दे अन्यथा मुझे लगता है कि लोकतंत्र में इस प्रकार का कोई भी राजनेता नहीं होगा.
- बंगाल में निश्चित रूप से बंगाल की जनता अबकी ममता को सबक सिखाएगी.