उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर दारोगा ने 5 साल किया युवती का यौन शोषण, मुकदमा दर्ज - गोरखपुर की खबरें

गोरखपुर जिले में युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले दारोगा विनय कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है.

etv bharat
दारोगा विनय कुमार

By

Published : Aug 27, 2022, 10:12 PM IST

गोरखपुरःपांच साल से एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले दारोगा विनय कुमार के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया. 5 महीने से दारोगा के खिलाफ शिकायत लेकर रेप पीड़िता पुलिस थानों के चक्कर काट रही थी. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि युवती की शिकायत पर करीब 5 महीने पहले ही आरोपी दरोगा को सस्पेंड किया जा चुका है.

बता दें, कि कुशीनगर के कप्तानगंज की रहने वाली एक युवती ने चौरीचौरा थाने में तैनात रहे दारोगा विनय कुमार के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी. युवती का आरोप है कि दारोगा विनय कुमार ने कप्तानगंज थाने में तैनाती के दौरान खुद को अविवाहित बताते हुए उसे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद पिछले 5 सालों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

युवती का आरोप है कि जब उसने दारोगा पर शादी का दबाव बनाया, तो वह टालमटोल करता रहा. उसकी तसल्ली के लिए दारोगा ने कप्तानगंज के एक मंदिर में युवती के साथ शादी भी कर ली. साथ ही बाद में सामाजिक रूप से शादी करने का वादा भी किया. इसके बाद युवती को पता चला कि दारोगा पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस बात को लेकर दोनो में काफी विवाद होने लगा.

पढ़ेंः नाबालिग को अगवा कर रेप के दोषी को 12 साल की कैद

युवती का आरोप है कि इस दौरान वह दो बार प्रेगनेंट भी हुई, लेकिन दरोगा ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया. दारोगा जहां भी तैनात रहा, वहां पर वह उसे बतौर पत्नी साथ रखता था. वह लोगों से उसे अपनी पत्नी ही बताता रहा. चौरीचौरा थाने में तैनाती के दौरान दारोगा और युवती के बीच विवाद हुआ तो युवती ने जहर खाकर और ट्रेन से कटकर खुदकुशी की भी कोशिश की, लेकिन दारोगा ने इलाज कराकर और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया था.

इसके बाद दोनों अलग हो गए. युवती दारोगा के खिलाफ शिकायत लेकर करीब 5 महीने पहले चौरीचौरा थाना पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की. बाद में मामला तूल पकड़ा तो तत्कालीन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने दरोगा विनय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सस्पेंड कर दिया. साथ ही पुलिस आरोपी दारोगा की तलाश कर रही है.

पढ़ेंः नाबालिग छात्रा का शिक्षक ने किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर किया निकाह फिर दिया तलाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details