गोरखपुर:जिले में बुधवार को सर्राफा कारोबारियों से हुई लूट का आरोपी दारोगा ही निकला. आरोपी दारोगा ने दो सिपाहियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दारोगा और दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने की चोरी
जिले में बुधवार को सर्राफा कारोबारियों से लाखों की लूट हुई थी. आरोपी कारोबारियों से 19 लाख का सोना और 10 लाख नगद लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस ने लूट की वारदात का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दागी दरोगा की गिरफ्तारी की है. पुलिस और कस्टम अधिकारी बताकर बस्ती पुलिस के दागियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है. गैंगस्टर एक्ट के तहत इन आरोपियों पर कार्रवाई होगी.