गोरखपुर:जनपद में शनिवार को मनबढ़ युवकों ने जंगल जलेबी के मामूली विवाद में 14 साल के बच्चे की ईंट-पत्थर मारकर हत्या कर दी. इसके बाद बच्चे का शव नाले में फेंक कर हमलावर फरार हो गए. बच्चे के परिजनों ने पुलिस ने आरोपियों को सख्त सजा देनी की गुहार लगाई है. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया जंगल तुलसीराम स्थित गुड़ भोजनालय के पास की है.
बिछिया जंगल तुलसीराम वार्ड के कुम्हार टोला निवासी प्रहलाद साहनी का बेटा विनित साहनी (14) शनिवार को अपने दोस्तों के साथ नाव से नाला पाल कर आसपीएफ रेलवे कॉलोनी में जंगल जलेबी तोड़ने गया था. प्रत्यक्षदर्शी विनीत के दोस्त ने बताया कि जंगल जलेबी तोड़ने के दौरान विनीत के वहां मौजूद कुछ मनबढ़ युवकों से विवाद हो गया. जिसके बाद मनबढ़ युवक ने विनीत पर हमलावर हो गए और पत्थर से उसके सिर वार करने लगे. जिससे विनीत मरणासन्न हो गया. इसके बाद विनीत को गोड़धोइया नाले में फेंक कर फरार हो गए.
घटना के बाद छात्र के अन्य साथी भागकर घर पहुंचे तो पास पड़ोस के लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद विनीत को नाले से बाहर निकाला गया. पहले परिजनों ने खुद से छात्र को बचाने का प्रयास किया, फिर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां चिकित्सकों ने विनीत को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर छात्र के घर में कोहराम मच गया. दादी से लेकर मां और पिता और पड़ोसी सभी दहाड़ मारकर रो रहे थे. परिजनों कहना था कि बच्चे की ऐसी क्या गलती थी कि उसकी जान ले ली. मृतक बच्चे की दादी और पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि जिन लोगों ने उनके बच्चे की हत्या की है, उनको भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए.
विनीत के पिता की तहरीर पर शाहपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. हालांकि, यह जानकारी अभी नहीं हो पाई है कि किस वजह से युवक की हत्या हुई है. चौकी प्रभारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मेरठ में गोली लगने से घायल एलएलबी के छात्र की मौत, टीचर बदलने को लेकर हुआ था विवाद