गोरखपुर: कोरोना के संक्रमण की वजह से होम आइसोलेशन में रहकर अपने सेहत को सुधारने में जुटे लोगों को शुद्ध और ताजा भोजन उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर का एक महिला क्लब आगे आया है. इनरव्हील क्लब नाम का यह महिला समूह होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को सुबह-शाम भोजन पहुंचाएगा. जो लोग क्लब द्वारा जारी टेलीफोन नंबरों पर इसकी सूचना उपलब्ध कराएंगे, उन्हें यह सुविधा मिलेगी. शहर के तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर में भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस कार्य में सफलता और क्लब की महिलाओं के सहयोग समर्पण से इसे अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर की शानदार पहल
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष कविता निभानी ने कहा है कि इस पहल के तहत लोगों को पौष्टिक भोजन देने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए उन्होंने जो व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, उसे वह कई तरह के सोशल प्लेटफॉर्म पर भी डाल रही हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह मैसेज पहुंचेगा तो जरूरतमंदों को खाना मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि तमाम जगहों से ऐसी सूचना मिल रही है कि एक घर के कई लोग कोरोना संक्रमित हो जा रहे हैं. घर की महिला भी संक्रमित हो रही है, जिससे वहां खाना बनाना और खाना दोनों कठिनाई भरा हो गया है. कुछ परिवार संक्रमण से उबरने के बाद कमजोरी की वजह से भोजन तैयार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनकी पहल है कि इन परिवारों तक शुद्ध और पौष्टिक भोजन जरूर पहुंचे.