गोरखपुर: माह-ए-रमजान को पाक मां के रूप में भी जाना जाता है. इस दौरान रोजेदार पूरी शिद्दत और साफ-सफाई के साथ इबादत और लोगों की मदद में लगे रहते हैं. इस बार का रमजान रोजेदारों पर भारी पड़ रहा है क्योंकि रोजमर्रा की जरूरत की कीमतों में लगातार वृद्धि ही रही है. इसके चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामान भी करना पड़ रहा है. दरअसल, रमजान में टोपी और इत्र का एक विशेष महत्व है और इबादत के समय सुन्नत से जोड़ा गया है लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने विभिन्न प्रकार की टोपीयों के दामों में करीब 20 से 30% का उछाल ला दिया है. वहीं, इत्र भी इससे अछूता नहीं है.
बाजारों में हक्कानी, ओवैसी, बरकाती, रामपुरी, बांग्लादेशी सहित तमाम तरह की रंग बिरंगी टोपियां बिक रहीं हैं. रामपुर और मुंबई से इन टोपियों को बड़ी संख्या में मंगाया जाता है क्योंकि रमजान के माह में इनकी खूब डिमांड होती है. इत्र भी लोग बड़े ही चाव से लगाते हैं. साथ ही इसे इबादत के समय सुन्नत से जोड़ा गया है. इस संबंध में शहर के नखास चौक स्थित टोपी और इतर विक्रेता अख्तर आलम का कहना है कि हर साल की अपेक्षा इस साल टोपी और इत्र के दामों में 20 से 30% की वृद्धि हुई है. इसके चलते लोग परेशान है लेकिन इबादत के लिए लोग केवल नाम मात्र की खरीदारी कर इस प्रथा को निभा रहे हैं.