गोरखपुर: जिले में अपंजीकृत अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई. इस हॉस्पिटल को एसीएमओ ने अवैध घोषित करते हुए सील कर दिया था. गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के पहुंचने से पहले अस्पताल के कर्मचारी भाग निकले. पुलिस ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी ने कहा दोषी जो भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
अवैध हॉस्पिटल पर पुलिस ने लगाया ताला. अपंजीकृत अस्पताल में नवजात की मौत
- मामला जनपद के गुलरिया थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे के प्रियांशु हॉस्पिटल का है.
- प्रसूता का ऑपरेशन द्वारा डिलेवरी के कुछ देर बाद नवजात की हालत बिगड़ गई.
- चिकित्सक ने झुगियां स्थित एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया, जहां नवजात की मौत हो गई.
- नाराज परिजनों ने बुधवार की रात प्रियांशु हॉस्पिटल पर हंगामा किया.
- गुरुवार को प्रसूता के ससुर ने हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.
- पुलिस ने तहरीर के आधार पर अस्पताल संचालक उसके चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा पंजकृत कर जांच शुरू कर दिया है.
डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत
- सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार देर रात उसे भटहट स्थित प्रियांशु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
- प्रसूता के ससुर तुलसी के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सकों ने रात करीब 11 बजे सुनीता का ऑपरेशन किया, जिससे एक लड़का पैदा हुआ.
- बुधवार दिन करीब 2 बजे नवजाज की हालत गंभीर हो गई.
- चिकित्सकों ने झुगियां स्थित गोल्डन अस्पताल भेज दिया, जहां 4 बजे नवजात की मौत हो गई.
नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
- आक्रोशित परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया था.
- मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सारे कर्मचारी अस्पताल से भाग निकले.
- परिजनों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों से किया.
- एडिशनल सीएमओ नीरज कुमार पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रसूता को बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजवा दिया.
चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप मुकदमा पंजकृत
- प्रसूता के ससुर तुलसी प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर अस्पताल के संचालक पर आरोप लगाया था कि उनके बहू को ऑपरेशन से पुत्र हुआ.
- चिकित्सकों की लापरवाही से कुछ देर बाद नवजात की हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई.
- ससुर का आरोप है कि बहू का ऑपरेशन अनट्रेंड कम्पाउंडर से कराया गया, जिससे रक्तश्राव होने लगा.
- उसका इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत बहुत ठीक नहीं है.
- गुलरिहा पुलिस ने तहरीर के आधार पर संचालक रंजीत निषाद सहित अस्पताल के चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जांच में जुट गई है.
गुलरिहा थाने में वादी ने तहरीर दी है एक प्राईवेट हास्पिटल में तथाकथित रुप से जो इमप्लाइ पीयून है या थर्ड या फोर्थ क्लास का इमप्लाई है उसने आपरेशन किया है इस मामले में अपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो भी दोषी होगा उसको बक्शा नहीं जायेगा.
-डॉ. सुनील कुमार, एसएसपी
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: बिना डिग्री और पंजीकरण के संचालित हो रहे अस्पताल, एक्स-रे सेंटर सीज