गोरखपुर :होली के बाद विभिन्न महानगरों को लौट रहे यात्रियों काे पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों से काफी राहत मिली है. पिछले वर्षों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान रहने वाले यात्रियाें की सीटें कंफर्म हो चुकी हैं. तमाम यात्री ऐसे रहे जो बिना कंफर्म टिकट के ही यात्रा करने पहुंचे गए. ट्रेन में चढ़ने से पहले उनके टिकट कंफर्म हुए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
स्लीपर क्लास के जाे यात्री थे उनके टिकट अपग्रेड हाे गए. इसके बाद उन्हें एसी में भी टिकट मिल गया. यात्रियों ने कहा की ट्रेन से निकलना ताे तय था लेकिन, टिकट इस तरह से कन्फर्म और अपग्रेड होगा, इसकी उम्मीद कम थी. हालांकि स्पेशल ट्रेनों की वजह से तमाम यात्री पहले से ही कंफर्म टिकट पाए हुए थे. उनके चेहरे की खुशी ज्यादा बढ़ी जो बिना कंफर्म टिकट यात्रा के लिए निकल पड़े थे. इस प्रक्रिया से रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को भी फायदा हुआ है. स्पेशल ट्रेन चलाकर रेलवे ने अपनी आय में भी वृद्धि की है.
पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय होने की वजह से यहां से होकर गुजरने और चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को राहत दे रहीं हैं. पूर्वोत्तर रेलवे ने जहां 42 स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा है, तो वही आरपीएफ भी यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. स्पेशल ट्रेनों के चलने और कन्फर्म टिकट मिल जाने से दूर-दराज से यात्रा करने वाले यात्री काफी खुश हैं. गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री पंजाब के अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन को आने में अभी वक्त था,लेकिन इस बीच यात्रियों का टिकट कंफर्म होने की वजह से वे काफी खुश दिख हुए.
आमतौर पर त्यौहार के बाद ट्रेनों और बसों में होने वाली भीड़ की वजह से कंफर्म टिकट नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बार पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरने और चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की वजह से यात्रियों को काफी सुविधा हो गई है. बिहार के गोपालगंज के रहने वाले दुर्गेश कुमार और प्रतिभा पंजाब के अमृतसर जा रहे थे. दुर्गेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वे बताते हैं कि होली के त्यौहार पर घर आए थे. परिवार के साथ वापस लौट रहे हैं. उनका कहना था कि अमृतसर जाने के लिए उन्होंने होली स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन करवाया था. उन्हें कंफर्म टिकट मिलने से काफी खुश मिली है.