गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में इंसान ही नहीं अब जानवर भी आ रहे हैं. हैदराबाद के नेहरू जिओलॉजिकल पार्क और इटावा सफारी में शेरों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इसे देखते हुए गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. यहां सभी जानवरों के बाड़ों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके अलावा सभी कर्मचारियों के कोविड-19 जांच के साथ ही विभिन्न दवाइयों का सेवन करा कर ही प्राणी उद्यान में प्रवेश दिया जा रहा है.
प्राणी उद्यान में बढ़ी सतर्कता
इसे भी पढ़ें-यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
कीपर-स्वीपर पर भी रखी जा रही विशेष नजर
प्राणी उद्यान के डॉक्टर योगेश कुमार का कहना है कि जानवरों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए उनके बाड़े में जाने वाले कीपर और स्वीपर पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. इन सभी लोगों की सप्ताह में एक दिन जांच कराई जा रही है. साथ ही कोई दिक्कत होने पर उन्हें बाड़ों से दूर कर दिया जाता है. प्राणी उद्यान में कोई गाड़ी आती है, तो उसके पहिए से कोई संक्रमण प्राणी उद्यान में न आये इसकी भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही मौजूदा समय में गर्मी बहुत है. इसलिए जानवरों को इससे बचाने के लिए दवा भी दी जा रही है.