गोरखपुर:हर घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि कई प्रकार की योजनाएं चला कर सरकार स्वस्थ भारत स्वछ भारत के सपने को साकार करने में लगी हुई है. वहीं कुछ गैर जिम्मेदारों की मिलीभगत से सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है. जिले में ग्राम सभा पचौरी में शौचालय न होने से ग्रामीण परेशान हैं.
खुले में शौच जाने को ग्रामीण मजबूर. शौचालय न होने से ग्रामीण परेशान
मामला सहजनवां तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सभा पचौरी में सामने आया है. जहां गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने ग्रामीणों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां सफाईकर्मी तो हैं लेकिन प्रधान के यहां हाजिरी लगाकर चले जाते हैं. जिसके कारण सफाई व्यवस्था खराब है. इतना ही नहीं गांव में करीब आधे से अधिक ग्रामीणों के शौचालय भी नहीं बने हैं.
ये बोलीं ग्रामीण महिलाएं
ग्रामीण मुमताज ने ईटीवी भारत से बातचीत कर बताया कि शौचालय न होने के कारण पूरा परिवार खुले में शौच जाता है. अलाउद्दीन ने बताया कि प्रधान से जब इस विषय में बात की जाती है तो इधर-उधर की बात करके टाल देते हैं. ग्रामीण लाल जी ने बताया कि जल निकासी की समस्या गांव में करीब कई सालों से बनी हुई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है.
मीडिया ने ग्राम प्रधान से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि हम कोई जवाब नहीं देंगे आप को जो भी लिखना हो लिखिए. हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा और मीडिया से भी अभद्रता की. वहीं इस मामले में डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जाएगी, जिन लोगों के पास शौचालय नहीं हैं उन लोगों को आधार कार्ड के साथ जिले पर भेज दीजिये सबको शौचालय मिल जाएगा.