गोरखपुर: महानगर के 23 वार्डों के करीब तीन लाख लोग सीवर लाइन के अधूरे निर्माण से परेशानी झेल रहे हैं. सीवर लाइन की सुविधा हर किसी को मिले यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता का विषय है. लेकिन, उनके विजन को कार्यदाई संस्था पलीता लगा रही है. स्वीकृति के बाद जिन वार्डों में यह कार्य प्रारंभ हुआ है. जल निगम ने जगह-जगह खुदाई कर आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया है. जो कि लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. इसकी वजह से सड़के भी टूट गई हैं. जहां सीवर का पाइप डाला गया है, उस मोहल्ले की सड़क ठीक नहीं की जा रही. जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना भी इस कमी को जल्दी दूर करने का आदेश देते हैं. लेकिन, समस्या जस की तस है. यही वजह है कि शास्त्रीनगर मोहल्ले में लोग तभी खुदाई करने को तैयार हैं, जब उन्हे कम्प्लीट निर्माण की गारंटी कार्यदाई संस्था देगी.
विभिन्न मोहल्लों में कुछ हिस्सों में यह सीवर लाइन बीच सड़क में या कहीं पर किनारे के हिस्से में तोड़कर डाली गई है. वैवाहिक सीजन में यह कई मोहल्लों में बड़ी परेशानी पैदा कर रही है. बीमारी की हालत में लोगों के लिए भी यह समस्या का कारण बन रही है. शास्त्री नगर की 72 वर्षीय हेमलता कहती हैं कि उनके घर के सामने की सड़क सीसी रोड थी. उसको बीच में खोदकर सीवर लाइन बनाने में पूरी सड़क क्षतिग्रस्त कर दी गई. वह बीमार हैं, डॉक्टर ने उन्हे सुबह शाम टहलने को कहा है. लेकिन, अब वह टहल नहीं पा रहीं है. यही दशा अजय सिंह, अर्जुन गुप्ता, ज्ञान प्रकाश शर्मा, एस एन पाठक समेत कई लोगों की है. बारिश हुई तो उनकी दिक्कत और बढ़ जाती है.
इसे भी पढ़े-बुलंदशहर को जलभराव से मिलेगी निजात, सीवर लाइन की खुदाई से राहगीर परेशान