उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस्पात कंपनी "गैलेंट ग्रुप" पर इनकम टैक्स का छापा, 4 राज्यों की टीम खंगाल रही दस्तावेज - steel company Gallant Group in Gorakhpur

गोरखपुर में स्टील उत्पादन और सरिया के निर्माता गैलेंट ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर में गैलेंट ग्रुप की सरिया फैक्ट्री के अलावा, बैंक रोड स्तिथ कार्यालय और बरगदवा आवास में भी रेड जारी है.कुछ दिनों पहले यहां जीएसटी की भी छापेमारी हुई थी.

"गैलेंट ग्रुप" पर इनकम टैक्स का छापा
"गैलेंट ग्रुप" पर इनकम टैक्स का छापा

By

Published : Apr 26, 2023, 8:16 PM IST

गोरखपुर: पूर्वांचल सहित पूरे देश में स्टील उत्पादन में, खासकर सरिया के निर्माता गैलेंट ग्रुप पर बुधवार को इनकम टैक्स का बड़ा छापा पड़ा है. गोरखपुर में गीडा स्थित फैक्ट्री और बरगदवा स्थित आवास पर आईटी के ताबड़तोड़ छापे पड़ रहे हैं. जिसमें दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इस छापामारी में कुल 4 प्रांतों की आईटी विभाग की टीम एक साथ 35 गाड़ियों से गोरखपुर पहुंची है और छापेमारी कर रही है. इस टीम में यूपी, दिल्ली, गुजरात और बंगाल से टीम आई हुई है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर में गैलेंट ग्रुप की सरिया फैक्ट्री के अलावा, बैंक रोड स्तिथ कार्यालय और बरगदवा आवास में रेड जारी है.

"गैलेंट ग्रुप" पर इनकम टैक्स का छापा

इस छापेमारी के साथ प्रमुख बिल्डर शोभित मोहनदास के ठिकानों पर भी आईटी का छापा चल रहा है. बताया जा रहा है कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जाने वाली मेडिसिटी में गैलेंट और शोभित मोहनदास सहयोगी हैं. आईटी टीम शोभित मोहनदास के परिसर और दफ्तर की भी जांच में जुटी है. गैलेंट से कारोबारी रिश्ते रखने वालों के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है. गोरखपुर में सरिया यूनिट के अलावा गुजरात में भी गैलेंट की यूनिट है.

सेबी में रजिस्टर्ड यह गोरखपुर की पहली कंपनी है. इसके प्लांट अत्याधुनिक और पूरी तरह से एकीकृत संयंत्र हैं. जहां पर प्रतिवर्ष एक मिलीयन टन से अधिक सरिया का उत्पादन होता है. गैलेंट इस्पात लिमिटेड लोहा और इस्पात के अलावा कृषि उत्पादों का निर्माण बिक्री करता है. इसके अलावा कंपनी पावर, एग्रो और रियल स्टेट में भी काम करती है. गैलेंट, सरिया के साथ गेहूं के आटे, सूजी, मैदा और चोकर का भी उत्पादन करता है. कुछ दिनों पहले यहां जीएसटी की भी छापेमारी हुई थी. कंपनी के प्रबंध निदेशक चंद्र प्रकाश अग्रवाल और एमडी मयंक अग्रवाल इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में जातीय समीकरण के सहारे महापौर का चुनाव जीतने में जुटे सभी दल, प्रचार में झोंकी ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details