उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 'जनता फ्रिज-जनता अलमारी' का शुभारम्भ, जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन और कपड़े - गोरखपुर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जरूरतमंदों के लिए 'जनता फ्रिज-जनता अलमारी' का शुभारम्भ किया गया. इंजीनियर सतीश द्विवेदी ने अपने युवा दोस्तों और व्यापारियों से मिलकर इसकी शुरुआत की है. इस मौके पर नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल भी मौजूद रहे.

जनता फ्रिज और जनता अलमारी का शुभारम्भ.

By

Published : Aug 10, 2019, 11:47 AM IST

गोरखपुर:रोजमर्रा की भागदौड़ में जरूरतमंदों के लिए भोजन और साफ कपड़े की व्यवस्था करना कोई मामूली बात नहीं है. ऐसे में इन जरूरतमंदों की मदद के लिए शहर के कुछ युवाओं ने कदम बढ़ाया है. उन्होंने जनता फ्रिज और जनता अलमारी लगाकर दूसरों के लिए भी नजीर पेश की है. इस फ्रिज में जरूरतमंद खाना और नाश्ता भी खुद से दिन रात किसी भी समय निशुल्क ले सकते हैं. इसके साथ ही जनता अलमारी से मनपसंद कपड़े भी निकाल कर पहन सकते हैं.

जनता फ्रिज और जनता अलमारी का शुभारम्भ.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: कारगर साबित हो रहा 'शारदा अभियान', 5500 बच्चों का कराया गया दाखिला

जनता फ्रिज और जनता अलमारी का उद्घाटन

  • नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल जनता फ्रिज और जनता अलमारी का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
  • उन्होंने युवा व्यवसायी और शहर के युवाओं जो इस मुहिम में लगे हुए हैं सभी का शुक्रिया अदा किया.
  • इंजीनियर सतीश द्विवेदी ने अपने युवा दोस्तों और व्यापारियों से मिलकर यह पहल की है.

यह जनता फ्रिज और अलमारी जरूरतमंदों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा, इन युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है. जो शहर के अन्य युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरणा देगा. इनके इस कार्य से प्रेरणा लेकर शहर के युवाओं और व्यवसायियों को आगे आकर जनता फ्रिज और जनता अलमारी शहर के विभिन्न जगहों पर स्थापित करना चाहिए. जिससे जरूरतमंदों का पेट भर सके और उन्हें तन ढकने के लिए साफ-सुथरे कपड़े मिल सकें.
डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक

हमे भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे तबके के लोगों के लिए कुछ करने का ख्याल आया. हमने अपनी पत्नी से अपने मन में चल रही बात को रखा. पत्नी ने भी इस पहल का स्वागत किया और इसमें हमारा साथ देने का वादा भी किया. इसके बाद जरूरत इस बात की थी कि कुछ लोग उनकी इस मुहिम में साथ दें सबसे बड़ा प्रश्न था कि इसकी शुरुआत कैसे और कहां से की जाए.
-सतीश द्विवेदी, संचालक, जनता फ्रिज जनता अलमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details