उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पाकिस्तान में महिला डॉक्टर की हुई हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा सिंधी समाज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान में सिंधी समाज की महिला डॉक्टर की हुई हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और काली पट्टी बांध कर विरोध जताया.

काली पट्टी बांध जताया पाकिस्तान का विरोध

By

Published : Sep 24, 2019, 6:49 PM IST

गोरखपुर: पाकिस्तान में डॉ. नम्रता चंदानी की हत्या और सिंधी समाज के लोगों के उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को जनपद में सिंधी समाज के लोगों ने झूलेलाल मन्दिर के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर समाज के लोगों ने जुलूस भी निकाला. उनका कहना है कि युवती की हत्या से समाज आहत है.

काली पट्टी बांध जताया पाकिस्तान का विरोध

काली पट्टी बांध जताया विरोध

  • पाकिस्तान में अभी भी सिंधी समाज के लोग काफी संख्या में रहते हैं.
  • कुछ बंटवारे के दौरान और कुछ उसके बाद भारत चले आये.
  • गोरखपुर में सिंधी समाज के लोग गोरखनाथ क्षेत्र में रहते हैं.
  • इनकी एक कॉलोनी भी है जिसे सिंधी कॉलोनी के नाम से जाना जाता है.
  • मंगलवार को कॉलोनी के लोग झूलेलाल मंदिर के पास इकट्ठा हुए.
  • उसके बाद समाज के लोगों ने पाकिस्तान में डॉ. नम्रता चंदानी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान समाज के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांध कर जुलूस भी निकाला.
  • उन्होंने भारत सरकार से कड़ा कदम उठाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details