उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, सफलता के लिए चुनौतियों से जूझना जरूरी - Gorakhpur News

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को नाग पंचमी पर गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ सभागार में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ओलंपिक की पूर्व तीन महिला खिलाड़ियों समेत कुल 75 खिलाड़ियों को मंच से योगी ने सम्मानित किया.

सफलता के लिए चुनौतियों से जूझना जरूरी
सफलता के लिए चुनौतियों से जूझना जरूरी

By

Published : Aug 13, 2021, 8:41 PM IST

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफलता पाने के लिए चुनौतियों के बीच से ही रास्ता निकालना पड़ता है. जब सफल व्यक्ति को समाज से सम्मान मिलता है तो उसका और उत्साह बढ़ता है. उसे देखकर औरों का भी हौसला बढ़ता है.

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को नाग पंचमी पर गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ सभागार में आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ओलंपिक की पूर्व तीन महिला खिलाड़ियों समेत कुल 75 खिलाड़ियों को मंच से योगी ने सम्मानित किया.

गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, सफलता के लिए चुनौतियों से जूझना पड़ता है

इस दौरान योगी ने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान होने से उनका हौसला बढ़ेगा. वह अपने साथी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेंगे. इसका परिणाम होगा कि आने वाले समय में भारत के खिलाड़ी ओलंपिक समेत कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसे खेल में बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे. मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे.

गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, सफलता के लिए चुनौतियों से जूझना पड़ता है
19 अगस्त को लखनऊ में सीएम करेंगे ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान

गोरखनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष नाग पंचमी पर कुश्ती के साथ तैराकी और कुछ अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन का सिलसिला काफी पुराना है. पिछले 2 वर्षों से कोरोना को देखते हुए इस तरह के आयोजन गोरखनाथ मंदिर में नहीं हो पाए.

इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर समिति और पूर्वांचल खेल विकास मंच को यह दायित्व सौंपा की नाग पंचमी पर ओलंपिक समेत देश-दुनिया में गोरखपुर के जिन खिलाड़ियों ने मान-सम्मान हासिल किया, उन्हें खुले मंच से सम्मानित किया जाए. योगी ने कहा कि हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों, इनमें हॉकी महिला टीम हो या पुरुष, सभी ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया.

गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, सफलता के लिए चुनौतियों से जूझना पड़ता है

इसे देखकर लगता है कि देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित, सम्मानित करने के साथ उन्हें अधिकतम खेल सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तो आने वाले समय में भारत खेल के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मैडल हासिल करने में कामयाब होगा.

यह भी पढ़ें :गोरखपुर: सीएम योगी ने ओलंपिक प्रतिभागियों समेत 75 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कहा कि यही वजह है कि आगामी 19 अगस्त को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में एक भव्य समारोह आयोजित करके उत्तर प्रदेश सरकार भी ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों और उनकी टीम के साथ कोच को भी सम्मानित करने जा रही है. इसमें करोड़ों के पुरस्कार दिए जाएंगे. इसमें प्रदेश के 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ी भी शामिल किए जाएंगे.

गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा, सफलता के लिए चुनौतियों से जूझना जरूरी
गोरखपुर की खेल प्रतिभाओं को देखकर चकित हो गए सीएम योगी

इस दौरान योगी ने कुछ खिलाड़ियों द्वारा खेलों के प्रशिक्षण बहाल करने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही बंद खेलों का प्रशिक्षण फिर से शुरू होगा.

साथ ही खेल प्रशिक्षकों को अच्छे मानदेय पर बहाल भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपदा में ही श्रेष्ठ करने का अवसर तलाशना पड़ता है. ऐसे खिलाड़ी ही सर्वश्रेष्ठ उदाहरण होते हैं. उन्होंने कहा कि आज इस सम्मान समारोह से इतनी सुंदर झलक दिखाई दी है जिसमें गोरखपुर के खेल प्रतिभाओं को जानने और समझने का अवसर मिला है.

कहा कि गोरखपुर में टेबल टेनिस, निशानेबाजी के भी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. यह गौरव की बात है. साथ ही उन्होंने ओलंपिक में गोरखपुर से प्रतिभाग करने वाली तीन महिला खिलाड़ियों पर भी गर्व व्यक्त किया. सीएम ने इस दौरान जहां 20 खिलाड़ियों को खुद अपने हाथों सम्मानित किया. वहीं, ओलंपिक पदक विजेता महिला खिलाड़ियों से भी उन्होंने 55 खिलाड़ियों को पुरस्कार दिलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details