गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की पूर्व सरकारों में जो लोग भी काबिज रहे हैं उनका काम दलितों और गरीबों की जमीन पर कब्जा करना, उनके हक पर डाका डालना रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सामाजिक समरसता है. सभी वर्गों के विकास के लिए गंगा बही. सीएम योगी आदित्यनाथ का सीधा हमला समाजवादी पार्टी पर था. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में 43 लाख से ज्यादा आवास गरीबों के लिए बनाए गए जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में 14 लाख का भी आंकड़ा पार नहीं हुआ था.
सीएम मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गोरखपुर के झुगियां बाजार में अमृतलाल भारती के घर सहभोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने यहां दलित परिवार के मुखिया और पार्टी के नेताओं के साथ खिचड़ी खाई. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए वह विरोधियों पर जमकर बरसे.
ये भी पढ़ेंः Up Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य सहित भाजपा के ये नेता सपा में हुए शामिल
योगी ने इस दौरान कहां की यह भारतीय जनता पार्टी की नीति का परिणाम है, जो सहभोज का कार्यक्रम हो रहा है. यह प्रदेश के 27 हजार शक्ति केंद्रों पर आयोजित किया गया है. इसी कड़ी में वह इस दलित बस्ती में सहभोज के लिए आए हैं. इस दौरान उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए कहा कि पहले ये कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित होते थे लेकिन इस महामारी की वजह से इसको सीमित किया गया है. प्रोटोकॉल के तहत इसे लागू किया गया है.