गोरखपुरः सीएम के शहर गोरखपुर में शुक्रवार को एक अजीब वाकया हुआ. शुक्रवार का दिन जब बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान के बाद कई शहरों में हिंसा का खेल चल रहा था वहीं गोरखपुर में एक बुर्के वाली महिला ने सनसनी मचा दी. शहर के कैंट क्षेत्र के मझौली कंपाउंड में रात के अंधेरे में बुर्के वाली निकली, और एक खड़ी कार के पास ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने की कई बार कोशिश की. अंत में उसने कार के टायर के पास आग लगा दी. आग भड़कते ही पास में खेल रहे कुछ बच्चों ने शोर मचा दिया. पकड़े जाने के डर से महिला फरार हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची. मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस तेजी से छानबीन में जुट गई. अभी तक बुर्के वाली के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है. कार के मालिक ने अज्ञात महिला के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
दरअसल जटेपुर उत्तरी लोहिया नगर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार को पत्नी को दिखाने के लिए क्लीनिक गए थे. वहां से लौटने के बाद अजय ने मझौली कंपाउंड परिसर में अपनी कार खड़ी कर दी. इसके थोड़ी देर बाद एक बुर्के वाली महिला आई और बोतल में भरा ज्वलनशील पदार्थ कार पर छिड़कने लगी. इसके बाद उसने कार में कई बार आग लगाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी. अंत में उसने कार के टायर के पास आग लगा दी. कार के पास आग को देखकर पास में खेल रहे बच्चे चिल्लाने लगे. यह देख बुर्के वाली महिला मौके से फरार हो गई. बच्चों का शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने कार में लगी आग बुझा दी. बच्चों ने संदिग्ध महिला के बारे में बताया. सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की गई तो बुर्के वाली महिला की सारी गतिविधि सामने आ गई.