गोरखपुरःरेलवे क्रॉसिंग की बूम टूटने से कई ट्रेनों को जंजीर का इस्तेमाल करना पड़ा. जिले के चौरी-चौरा में दो जगहों पर थाने के पीछे और निबिहवा रेलवे क्रॉसिंग पर बूम टूटे थे.
चौरी-चौरा में रेलवे बूम को बेकाबू पिकअप ने तोड़ा, जंजीर बांधकर पार कराई गई ट्रेनें - गोरखपुर ख़बर
गोरखपुर के चौरी-चौरा में पिकअप ने रेलवे क्रॉसिंग की बूम तोड़ दी. शनिवार को दो जगहों पर थाने के पीछे और निबिहवा रेलवे क्रॉसिंग की बूम टूटने की वजह कई ट्रेनों को पार कराने के लिए कासन पर बूम की जगह जंजीर का इस्तेमाल करना पड़ा.
तेज रफ्तार ने बिगाड़ा खेल
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 11 बजे चौरी-चौरा थाने की पीछे रेलवे क्रॉसिंग पर उत्तर दिशा की ओर से आ रही एक पिकअप ने बूम में टक्कर मार दी. जिससे रेलवे क्रॉसिंग की बूम टूट गई. जिसकी जानकारी गेट मैन ने अपने रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया. उधर, रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे की सुरक्षा कर्मियों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और इस दौरान ट्रेनों को कासन पर बूम की जगह जंजीर लगाकर पार कराया गया. वहीं दूसरी ओर निबिहवा रेलवे क्रॉसिंग का भी बूम दोपहर दो बजे से एक घंटे के लिए प्रभावित रहा.