उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर गिरी आकाशीय बिजली, लाखों का नुकसान - आकाशीय बिजली गिरी

गोरखपुर-लखनऊ हाईवे एनएच 28 पर सहजनवां के ठीक पहले बाघागाढ़ा के पास तेनुआ टोल प्लाजा में आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे लाखों का नुकसान हो गया. हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और वहां मौजूद लोगों की बाल-बाल जान बच गई.

टोल प्लाजा पर गिरी आकाशीय बिजली
टोल प्लाजा पर गिरी आकाशीय बिजली

By

Published : Jul 22, 2021, 12:17 PM IST

गोरखपुर: लखनऊ हाईवे पर बाघागाढ़ा और सहजनवां के बीच तेनुआ टोल प्लाजा (tenua toll plaza) पर मंगलवार की रात करीब 12 बजे आकाशीय बिजली गिर गई. हालांकि 'लाइटनिंग अरेस्टर' तड़ित चालक लगा होने की वजह से टोल प्लाजा पर मौजूद लोगों की जान तो बच गई, लेकिन गाड़ियों की रसीद काटने के लिए लगे यंत्र समेत लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए. साथ ही टोल प्लाजा का काम भी बाधित हो गया.


तेनुआ टोल प्लाजा के प्रबंधक आई के सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे टोल प्लाजा पर आकाशीय बिजली गिरी. इसमें टोल प्लाजा पर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए. यह उपकरण लाखों रुपए कीमत के हैं. हालांकि तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) लगे होने की वजह से किसी भी कर्मचारी और वहां मौजूद लोगों के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

टोल प्लाजा पर गिरी आकाशीय बिजली
इसे भी पढ़ें-आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां समेत 2 बच्चों की मौत, 3 लोग झुलसे


क्या है तड़ित चालक (lightning arrester)

तड़ित चालक एक धातु की चालक छड़ होती है. तड़ित चालक का ऊपरी सिरा नुकीला होता है. इसे मोबाइल टावरों और बड़ी इमारतों के सबसे ऊपरी हिस्से में लगाया जाता है. इसे तार से जोड़कर सीधे नीचे धरती में कापर प्लेट के साथ गाड़ दिया जाता है. तड़ित चालक आकाशीय बिजली से भवनों और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखता है. एक तड़ित चालक को बिल्डिंग में लगाने लिए अधिकतम खर्च 10 से 12 हजार रुपए तक हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details