गोरखपुर:जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बघाड़ गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक पुराने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान श्रीराम, माता जानकी व लक्ष्मण की कीमती मूर्तियों को चुरा लिया. मंदिर परिसर में ही स्थित हनुमान जी की संगमरमर मूर्ति को भी चोर चुरा ले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच कर घटना का जल्द पर्दाफाश करने की बात कही है.
सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को डायल 112 पर चौरी चौरा थाना क्षेत्र के बघाड़ गांव में एक मंदिर से राम, जानकी व लक्ष्मण की मूर्ति चोरी होने की सूचना दी गई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले सोशल मीडिया में अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने की अफवाह उड़ा दी गई, जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए.