गोरखपुर: कोरोना काल में अपने बेहतरीन कार्यप्रणाली और लोगों के घरों तक राशन समेत अन्य सुविधाओं को पहुंचाकर पीएमओ की सराहना पाने वाले आईएएस अधिकारी गौरव सोगरवाल को फिर से गोरखपुर में तैनाती मिली है. आईएएस के बीते 24 घंटे में हुए तबादले में इन्हें गोरखपुर के नए नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, शासन की व्यवस्था में पति-पत्नी के नौकरीशुदा होने पर एक जिले में तैनाती देने के नियम के तहत इनकी पत्नी अनुज मलिक को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल के साथ संभागीय खाद्य नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है. गौरव सिंह सोगरवाल को नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि गौरव सिंह सोगरवाल जब महाराजगंज के सीडीओ थे, उस समय गोरखपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहने के बाद उनका वहां तबादला हुआ था. भारतीय विद्या पीठ पुणे से 2015 में बीई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से करने वाले गौरव सिंह राजस्थान के भरतपुर जनपद के मूल निवासी हैं. वह 2017 बैच के आईएएस हैं. दरअसल, 27 जनवरी 2020 को गोरखपुर जिले में एसडीएम सदर की जिम्मेदारी संभालते के दौरान गौरव सिंह सोगरवाल अपने कई कामों को लेकर चर्चा में रहे थे. शहर में करीब 80 एकड़ नजूल और सीलिंग की जमीन थी. जिस पर सालों से कई प्रभावशाली लोगों का कब्जा था. उस जमीन इन्होंने कब्जे से मुक्त कराया था. आईएएस सोगरवाल ने 2 दशक से अधिक समय से लंबित ताल सुमेर सागर की करीब 12 एकड़ जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया था. इसके बाद उस जमीन पर फिर से ताल का स्वरूप दिया था.