उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पति ने अपनी पर पत्नी पर फेंका तेजाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार - uttar pradseh news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया. घटना के बाद पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पति ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

etv bharat
शक के आधार पर पति ने अपनी पत्नी पर फेंका तेजाब.

By

Published : Jan 16, 2020, 5:12 PM IST

गोरखपुर:जिले के गुलरिहा इलाके के जंगल डुमरी नंबर एक तेतरिया टोला के रहने वाले एक शख्स को अपनी तीसरी पत्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक था. पति ने बताया कि उसकी पत्‍नी का कई और लोगों से संबंध रहा है. इसी बात से वो नाराज रहता था. उसने बताया कि उसकी पत्नी को अपनी खूबसूरती पर घमंड था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

शक के आधार पर पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब.

पढ़ें पूरा मामला

  • आरोपी पति का उसकी पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था.
  • दोनों में कई बार मारपीट भी हो चुकी थी.
  • शुक्रवार को भी जब दोनों में विवाद खत्‍म हो गया तब रात में सभी लोग भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए.
  • सोते समय भी दोनों में विवाद शुरू हो गया.
  • विवाद के बाद आरोपी पति गुस्‍से में उठा और प्लास्टिक के डिब्‍बे में पहले से रखा तेजाब पत्‍नी पर फेंक दिया.
  • तेजाब पड़ते ही पत्नी चिल्लाते हुए नीचे भागी.
  • बहू के रोने-चिल्‍लाने की आवाज पर बरामदे में सो रहे ससुर भी जाग गए.
  • जलन बढ़ने पर परिवार के सदस्‍य महिला को पीपीगंज में प्राइवेट अस्पताल ले गए.
  • वहां प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार की सुबह पत्नी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया.
  • एसिड अटैक में उसकी 10 वर्षीय बेटी भी झुलस गई.

10 जनवरी की रात में एक बड़ी घटना हुई थी. पति ने पत्‍नी और 10 साल की बेटी को तेजाब का शिकार बना दिया. पत्‍नी काम नहीं करने की बात कह रही है. पति का कहना है कि उसे पत्‍नी के चरित्र पर शक था. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पारिवारिक विवाद के चलते तेजाब फेंककर पत्‍नी के चेहरे को जला दिया. उसको जहां से तेजाब मिला था, उस दुकानदार को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

- अरविन्द पांडये, एसपी नार्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details