गोरखपुर: बीती 11 तारीख को गुमशुदा हुए जहीन की गुमशुदगी का मुकदमा राजघाट थाने में 12 तारीख को दर्ज हुआ था. 12 तारीख को राजघाट थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस और स्वाट टीम उसकी तलाश में जुट गई थी.
वहीं पुलिस ने सीटीवी और सर्विलांस की मदद से दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया था. पूछताछ के दौरान सुहेल और गोलू ने अपना जुर्म मान लिया. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने क्यामुद्दीन के साथ मिलकर जहीन की हत्या कर दी और उसकी लाश को बर्फखाना कब्रिस्तान में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था.