उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, बाग में फेंका शव - गोरखपुर ताजा समाचार

यूपी के गोरखपुर में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप ससुरालियों पर लगाया है.

पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या.

By

Published : Oct 4, 2019, 8:54 PM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला के सिर में गंभीर चोट और गले पर दबाव के निशान थे. मृतक महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. महिला के पति को स्थानीय पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या.
हत्या के बाद शव को बाग में फेंका
  • मामला झगहा थाना क्षेत्र के दुबियारी का है.
  • एक पति ने गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी .
  • पति ने हत्या करने के बाद मृतक पत्नी को ले जाकर गांव के बाहर बाग में फेंक दिया.
  • महिला का शव देखकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
  • कुछ समय बाद पता चला कि बाग में पड़ा शव सुनील पासवान की पत्नी का है.
  • मृतक महिला के सिर में गंभीर चोट और गले पर दबाव के निशान थे.

मासूम बच्चों ने मामा को फोन से दी जानकारी
महिला के मासूम बच्चों ने अपने मामा को फोन पर जानकारी दी कि पापा ने मम्मी को मारकर बाग में फेंक दिया है. मृतक महिला के भाई ने 100 नंबर पर सूचना दी.

आंसुओं से बयां किया मां को खोने का दर्द
मृतक महिला के मासूम बच्चों ने बताया कि कल रात पापा और मम्मी के बीच मारपीट हुई थी. गुरुवार सुबह जब हम लोग जागे, तब देखा कि मम्मी नहीं हैं. मासूम बच्चों ने आगे बताया कि रात को मारपीट के दौरान पापा ने मम्मी को सीढ़ियों से नीचे धक्का देकर गिरा दिया था.

मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप
मृतका के परिजनों का कहना है कि मेरी लड़की के ससुराल वालों ने मिलकर मेरी लड़की की हत्या की है.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: इस बार के पंडालों में सजेंगी मां दुर्गा की इको फ्रेंडली प्रतिमाएं

प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. सुनील गुप्ता,एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details