गोरखपुरः खोराबार थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति और उसके दोस्त पर मारपीट, दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही रेप का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. महिला का कहना है कि थाने के कई चक्कर काटने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. एडीजी जोन से जब इसकी शिकायत की गई तब जाकर पुलिस ने शिकायत दर्ज की.
खोराबार थानाध्यक्ष के अनुसार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने खोराबार पुलिस को तहरीर दी कि उसका पति बीते 6 माह से आए दिन शराब के नशे में अपने दोस्त के साथ घर आता है. वह बिना सहमति के महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता है. दोस्त से भी उसका रेप करवाता है. विरोध करने पर उसकी पिटाई की जाती है. जान से मारने और घर से निकालने की धमकी भी दी जाती है. उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता है.