MMMTU के सैकड़ों छात्र मल्टीनेशनल कंपनी में हुए कैम्पस सलेक्ट, 7 लाख से 19 लाख रुपये तक का मिला पैकेज - गोरखपुर की न्यूज़
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्विविद्यालय (MMMTU) के इतिहास में पहली बार एक साथ एक ही कंपनी में भारी संख्या में छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. हाल ही में घोषित परिणामों के अनुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 144 बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी कॉग्रिजेंट में प्लेसमेंट मिला है.
सैकड़ों छात्र मल्टीनेशनल कंपनी में हुए कैम्पस सलेक्ट
By
Published : Oct 21, 2021, 6:30 PM IST
गोरखपुरः मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्विविद्यालय के इतिहास में पहली बार विभिन्न विभागों के 144 बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी कॉग्रिजेंट में प्लेसमेंट मिला है. इनमें से 96 छात्रों को कॉग्रिजेंट जेन सी के माध्यम से 39 छात्रों को कॉग्रिजेंट जेन सी एलीवेट के माध्यम से और 9 छात्रों को कॉग्रिजेंट जेन सी नेक्स्ट के माध्यम से प्लेसमेंट मिला है.
ये सभी छात्र विभिन्न चरणों की ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार में सफल होने पर प्लेसमेंट के लिए चुने गए हैं. चयनित छात्रों को कॉग्निजेंट ने 6.75 लाख रुपये तक के वार्षिक आरंभिक पैकेज पर नियुक्त किया है. इसके अतिरिक्त, बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंचर में भी 30 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. प्लेसमेंट के लिहाज से एमएमएमयूटी के लिए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 ऐतिहासिक होने जा रहा है.
छात्रों को मिला प्लेसमेंट
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में बीटेक चतुर्थ वर्ष के कुल 307 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिल गया है. इन परिणामों की घोषणा से विश्वविद्यालय के छात्रों में उत्साह की लहर है. इस संख्या में अभी उल्लेखनीय वृद्धि होने की सम्भावना है क्योंकि टीसीएस, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने प्लेसमेंट परिणामों की घोषणा अभी नहीं की है. इस साल अब तक हुए प्लेसमेंट में प्रतिष्ठित अमरीकी बहुराष्ट्रीय कंपनी न्यूटैनिक्स इंक ने सबसे ज्यादा 31 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के छात्र विमलेन्दु पाण्डेय की नियुक्ति की है. विमलेन्दु के पिता श्री शैलेन्द्र पाण्डेय महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. इस वर्ष दूसरा सबसे ज्यादा वार्षिक वेतन पैकेज 19 लाख रुपये रहा है. जो लोवे इंडिया ने विश्वविद्यालय की कंप्यूटर साइंस विभाग की बी टेक अंतिम वर्ष की छात्रा दिव्यांशी सिंह को ऑफर किया है. तीसरे नंबर पर न्यूक्लियाई ग्रुप ने चयनित छात्रों को 16 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त किया है. चौथे नंबर पर हमिंगवेव टेक्नोलॉजी है. जिसने चयनित छात्रों को 9 लाख रुपए तक के पैकेज पर नियुक्त किया है. ज्यादातर छात्रों को औसतन 5 से 7 लाख के पैकेज पर नियुक्ति मिली है.
पिछले एक दो सालों में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट रिकॉर्ड में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई है. भारी संख्या में प्लेसमेंट की सूचना मिलने पर शिक्षकों ने प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर वीके द्विवेदी को शुभकामनाएं दी हैं.