उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एशियन फर्टिलाइजर के जहरीली गैस से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी - गोरखपुर की लेटेस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित एशियन फर्टिलाइजर पर जहरीली गैस छोड़ने का आरोप किसानों ने लगाया है. किसानों ने फैक्ट्री को विस्थापित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री
एशियन फर्टिलाइजर फैक्ट्री

By

Published : Jan 16, 2022, 4:37 PM IST

गोरखपुरः जिले के चौरी चौरा में स्थित सरदारनगर ब्लाक के देवकहिया स्थित एशियन फर्टिलाइजर से निकलने वाली हानिकारक गैस ने आसपास के सैकड़ों एकड़ फसल को प्रभावित कर दिया है, जिससे किसान परेशान है. किसानों ने स्थानीय तहसील के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

चौरीचौरा क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने एशियन फर्टिलाइजर पर जहरीली गैस छोड़ने का आरोप लगा है. किसानों की समस्या को देखते हुए सपा नेता कालीशंकर और अधिवक्ता सुधीर पांडेय ने भी समर्थन किया है. सपा नेता कालीशंकर ने किसानों के बर्बाद फसलों का मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि एशियन फर्टिलाइजर से निकलने वाले जहरीली गैस से फसलों ही नहीं मानव स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जनहित में फैक्ट्री को बन्द या विस्थापित किया जाना चाहिए. क्षेत्र के अयोध्याचक, अवधपुर, देवीपुर, केवलाचक आदि गांवों की सैकड़ों एकड़ फसलें झुलस गई हैं.

गौरतलब है कि 2019 में यहां के स्थानीय लोग लामबंद होकर सीएम योगी से गुहार लगाने के लिए तहसील से लेकर जिले तक उग्र आंदोलन किए थे. इसके बाद तात्कालीन डीएम के आदेश पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया था. उस समय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच में यह पाया गया था फैक्ट्री से सल्फर डाई ऑक्साइड मानक से ज्यादा निकल रहा है. इसके अलावा हवा में धूल के बारीक कण भी मानक से अधिक मिले थे. लेकिन मिल प्रबंधतंत्र की ऊंची पहुंच के कारण हजारों किसानों की अनदेखी करते हुए फर्टिलाइजर फैक्ट्री को चालू कर दिया गया है. जिससे किसान अपनी फसलों की बर्बादी पर परेशान है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को गोरखपुर से टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह, बोले- हर कार्यकर्ता खुद को समझेगा विधायक

किसानों ने कहा कि किसानों की बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाए और फैक्ट्री को बन्द या यहां से विस्थापित किया जाए. जनहित में ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं, अधिवक्ता सुधीर पांडेय ने कहा कि जनहित में फैक्ट्री मालिकान और प्रबंधतंत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस सम्बंध में तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि एशियन फर्टिलाइजर को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details